बेसिक शिक्षा शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। योगी सरकार दिवाली पर तोहफा दे सकती है। सेंट्रल पैरिटी नीति के तहत प्रदेश...
Lucknow News : यूपी के इन कर्मियों को मिल सकता है दिवाली का तोहफा, वेतन बढ़ाने पर विचार कर रही सरकार
Oct 02, 2024 00:57
Oct 02, 2024 00:57
दैनिक वेतन में बढ़ोतरी करने का ऐलान
दरअसल, केंद्र सरकार ने पिछले महीने में अलग-अलग श्रेणी के श्रमिकों के दैनिक वेतन में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। चूंकि न्यायालय के आदेश पर यूपी सरकार का भी प्रदेश के शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों के साथ लिखित समझौता है कि केंद्र के समान ही राज्य सरकार के सरकारी शिक्षक एवं कर्मचारियों के साथ-साथ सरकारी उपक्रमों में कार्य करने वाले को भी वेतन भत्ता आदि दिया जाएगा।
लिहाजा सेन्ट्रल पैरिटी की नीति अपनाते हुए शासन ने प्रदेश में नियमित के साथ मानदेय एवं संविदा पर कार्य कर रहे शिक्षक एवं अन्य कर्मियों के अलावा आउटसोर्सिंग एवं दैनिक सेलरी पर कार्य करने वाले शिक्षामित्र एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों जिनमें आंगनवाड़ी कात्री तथा रसोइये भी शामिल हैं, के मानदेय अथवा पारिश्रमिक या दैनिक वेतन में बढ़ोतरी करने को लेकर विचार करना शुरू कर दिया है।
व्यौरा भेजने के दिए निर्देश
शासन के आदेश पर स्कूल शिक्षा महानिदेशालय ने प्रदेश भर से मानदेय, संविदा, आउटसोर्सिंग अथवा दैनिक वेतन पर कार्य कर रहे सभी स्तर के कर्मियों का सारा ब्योरा मांगा है। स्कूल शिक्षा महानिदेशालय ने इसके लिए निदेशक मध्यान्ह भोजन से लेकर बेसिक शिक्षा निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक के अलावा निदेशक साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा तथा निदेशक राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान सहित सभी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम सर्कुलर जारी किया है। इसमें सप्ताह भर के भीतर ऐसे कर्मियों की संख्या तथा वे किस माध्यम से कार्यरत हैं, इसका व्यौरा भेजने के निर्देश दिए गये हैं।
Also Read
21 Dec 2024 07:49 PM
गाजियाबाद कमिश्नरेट में प्रशासनिक सुधार के लिए दो नए सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) की नियुक्ति की गई है। पीलीभीत में सीओ (प्रशिक्षु) के पद पर कार्यरत उपासना पांडेय अब गाजियाबाद में सहायक पुलिस आयुक्त के रूप में तैनात की गई हैं। और पढ़ें