Ballia News : शार्ट -सर्किट से लकड़ी व वेल्डिंग की दुकान में लगी आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख

शार्ट -सर्किट से लकड़ी व वेल्डिंग की दुकान में लगी आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख
UPT | विद्युत शार्ट-सर्किट से दो दुकानों में लगी आग।

Jun 26, 2024 02:53

विकास खंड बांसडीह के सामने स्थित लकड़ी एवं वेल्डिंग की दुकान में सोमवार की रात बिजली के शार्ट- सर्किट से लगी आग में लाखों रुपये की लकड़ी का सामान एवं वेल्डिंग मशीन, जेनरेटर आदि जलकर राख हो गया। ग्रामीणों…

Jun 26, 2024 02:53

Ballia News : विकास खंड बांसडीह के सामने स्थित लकड़ी एवं वेल्डिंग की दुकान में सोमवार की रात बिजली के शार्ट- सर्किट से लगी आग में लाखों रुपये की लकड़ी का सामान एवं वेल्डिंग मशीन, जेनरेटर आदि जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने लोगों की सहायता से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

रात में लगी आग
बता दें कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बकवां गांव निवासी ओम प्रकाश शर्मा की लकड़ी का दुकान है। वहां पर भवन निर्माण में लगने वाला जंगला, दरवाजा, फ्रेम, सोफा आदि तैयार कर बेचा जाता है। उनके बगल में शिवरामपुर निवासी हरेराम शर्मा की भी वेल्डिग की दुकान है। रात करीब 11 बजे ग्रामीणों ने देखा कि लकड़ी की दुकान से आग की लपटें उठ रही हैं।

लाखों रुपये से अधिक का सामान जला
उन्होंने इसकी सूचना ओम प्रकाश शर्मा को दी तो वह तुरंत अपनी दुकान पर पहुंचे और देखा कि दुकान में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। इसके साथ ही हरेराम शर्मा की वेल्डिंग की दुकान को भी आग ने आगोश में ले लिया। सूचना पर पहुंचे फायर बिग्रेड के जवान एवं आस-पास के लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। आग की चपेट में दोनों दुकानदारों के करीब लाखों रुपये से अधिक का सामान, मशीन, जनरेटर आदि जलकर राख हो गए हैं।

Also Read

जमीन की गलत पैमाइश का आरोप लगाते हुए युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास , नायब तहसीलदार ने जड़ा थप्पड़

8 Jul 2024 07:13 PM

आजमगढ़ Azamgarh News : जमीन की गलत पैमाइश का आरोप लगाते हुए युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास , नायब तहसीलदार ने जड़ा थप्पड़

रानी की सराय के क्यामपुर गांव में रविवार को जमीन पैमाइश के दौरान युवक ने पैमाइश का विरोध जताते हुए पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। और पढ़ें