महाकुंभ को लेकर फैलाई फेक न्यूज : आजमगढ़ के युवक के खिलाफ केस दर्ज, पासपोर्ट होगा रद्द

आजमगढ़ के युवक के खिलाफ केस दर्ज, पासपोर्ट होगा रद्द
UPT | एसपी ग्रामीण चिराग जैन

Jan 15, 2025 14:35

आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के निवासी राकेश यादव आजमगढ़िया ने प्रयागराज कुंभ मेले में ठंड से 11 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत होने की झूठी खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट की...

Jan 15, 2025 14:35

Azamgarh News : आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के निवासी राकेश यादव आजमगढ़िया ने प्रयागराज कुंभ मेले में ठंड से 11 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत होने की झूठी खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इस पोस्ट को फेसबुक पर शेयर किया गया, जिससे पूरे प्रयागराज और आजमगढ़ में हड़कंप मच गया। लोगों ने इस झूठी जानकारी को तुरंत ही फैलाना शुरू कर दिया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। 

एसपी ग्रामीण ने की पुष्टि
इस मामले के बाद देर रात आजमगढ़ के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी राकेश यादव के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी ने कहा कि आरोपी आजमगढ़ का निवासी है, लेकिन फिलहाल वह सऊदी अरब में है। ऐसे में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और उसके पासपोर्ट के निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। 



सोशल मीडिया पर शेयर की फेक न्यूज
राकेश यादव द्वारा फैलाए गए इस झूठे पोस्ट के कारण समाज में गलत अफवाहें फैलीं, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर 11 श्रद्धालुओं की मौत की झूठी सूचना दी थी और इसके साथ ही आपातकालीन आईसीयू कैंप की स्थिति का भी गलत विवरण दिया था। इस तरह की झूठी जानकारी से न केवल लोग डर गए, बल्कि कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं में भी अनावश्यक चिंता फैल गई।

कई यूजर्स ने की आलोचना
इस फर्जी खबर को लेकर सोशल मीडिया पर तीव्र प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई यूजर्स ने इस घटना की आलोचना करते हुए पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यूपी पुलिस, आजमगढ़ पुलिस और प्रयागराज पुलिस के ट्विटर हैंडल पर लगातार इस मामले को लेकर शिकायतें और कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस झूठी खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचाई है और लोगों ने जल्द से जल्द आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पासपोर्ट निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू
मामले की गंभीरता को देखते हुए आजमगढ़ पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कदम उठाते हुए देर रात मुकदमा दर्ज किया और पासपोर्ट निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी। इस मामले में अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है ताकि आरोपी को उचित सजा मिल सके और समाज में फैल रही अफवाहों को रोका जा सके।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में आस्था का अनूठा नजारा : संत-महंतों के कारवां को देख उमड़ी भक्तों की भीड़, चरण धूल को माथे पर लगाते दिखे श्रद्धालु

Also Read

घर में घुसकर परिवार पर लाठी-डंडों से हमला, पुलिस ने मामला दर्ज किया

15 Jan 2025 05:29 PM

आजमगढ़ जमीनी विवाद में हिंसा : घर में घुसकर परिवार पर लाठी-डंडों से हमला, पुलिस ने मामला दर्ज किया

आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के बस्ती भुजबल गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक परिवार ने दूसरे परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया... और पढ़ें