मऊ जिले के आरटीओ कार्यालय पर एडीएम सत्यप्रिय सिंह ने छापेमारी की, जिसमें मऊ पुलिस बल और अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री भी शामिल थे।
मऊ RTO कार्यालय पर एडीएम ने मारा छापा : दलालों को भगाने का एआरटीओ का कारनामा सीसीटीवी में कैद, चार गिरफ्तार
Aug 02, 2024 19:40
Aug 02, 2024 19:40
दलालों को भगाने का सीसीटीवी फुटेज वायरल
बताया जा रहा है कि एडीएम की टीम जैसे ही मुख्य गेट से कार्यालय में दाखिल हुई, एआरटीओ सुहेल अहमद ने स्थिति को भांपते हुए दलालों को पिछले गेट से भगाना शुरू कर दिया। इस दौरान एडीएम के ड्राइवर ने गलती से हूटर बजा दिया, जिससे एआरटीओ और दलालों में अफरा-तफरी मच गई। एआरटीओ ने तुरंत पिछले गेट से बाहर निकलकर लोगों को जल्दी से बाहर निकलने का इशारा किया, लेकिन उनका यह प्रयास सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। वायरल हुए फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से एआरटीओ ने दलालों को भगाने की कोशिश की।
जीरो टॉलरेंस नीति के तहत छापेमारी
इस पूरे घटनाक्रम के बारे में एडीएम सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि यह छापेमारी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई है। मंडलायुक्त के निर्देश पर विभिन्न विभागों में छापेमारी की जा रही है। एडीएम ने कहा कि एआरटीओ द्वारा दलालों को भगाने के मामले की सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की जाएगी और इसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
लाइसेंस बनवाने के नाम पर लिए रुपये
एआरटीओ कार्यालय के बाहर अजीत सिंह नामक व्यक्ति ने भी आरोप लगाया कि उसने लाइसेंस बनवाने के लिए 14 हजार रुपये दिए थे, लेकिन उसे इसकी कोई रसीद नहीं मिली। यह आरोप भी जांच के दायरे में है और संबंधित अधिकारियों से इसकी जानकारी ली जाएगी। छापेमारी के बाद चार हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है और इसके बाद इस मामले में और कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
30 Oct 2024 05:20 PM
बलिया महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित कवि सम्मेलन में राष्ट्रवाद की बयार जमकर बही। प्रख्यात कवियत्री अनामिका जैन अम्बर ने 'अमर है जो युगों से वो सनातन मिट नहीं... और पढ़ें