बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में 10 जनवरी को टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 1050 से अधिक विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद योजना के तहत निःशुल्क टैबलेट वितरित किए जाएंगे।
Lucknow News : बीबीएयू में दस जनवरी को टैबलेट वितरण समारोह, 1050 विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा का तोहफा
Jan 08, 2025 17:35
Jan 08, 2025 17:35
तीन केंद्रों पर होगा टैबलेट वितरण
टैबलेट वितरण के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन स्थान निर्धारित किए हैं। सूची क्रमांक 1 से 560 तक के विद्यार्थियों को अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में बुलाया जाएगा। सूची क्रमांक 561 से 860 तक के विद्यार्थियों को पृथ्वी एवं पर्यावरण विज्ञान विद्यापीठ के सभागार में, और सूची क्रमांक 861 से 1058 तक के विद्यार्थियों को ओल्ड एडमिन सभागार में टैबलेट प्रदान किए जाएंगे।
विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले टैबलेट को लेकर विद्यार्थियों में हर्ष और उत्साह है। उन्होंने कहा, यह टैबलेट छात्रों को उनकी पढ़ाई में तकनीकी सहायता प्रदान करेंगे और उन्हें डिजिटल युग के साथ तालमेल बिठाने में मदद करेंगे।
डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने का लक्ष्य
विद्यार्थी अपने नाम और सूची से संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित विभाग से प्राप्त कर सकते हैं। यह आयोजन विद्यार्थियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने और उनके शैक्षणिक विकास को प्रोत्साहित करने की दिशा में अहम कदम है।
Also Read
9 Jan 2025 11:42 AM
हार्ट अटैक से होने वाली कुल मौतों में दो तिहाई पुरुष शामिल थे। इस्केमिक हार्ट डिजीज पुरुषों में मौत का मुख्य कारण रही। वहीं, महिलाओं में वॉल्व संबंधी बीमारियां, जन्मजात हृदय दोष, संक्रमण और हृदय मांसपेशियों के मोटापे से जुड़ी बीमारियां ज्यादा घातक साबित हुईं। और पढ़ें