मऊ जिले से सड़क हादसे में दो की मौत की खबर सामने आई है। जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के ताजोपुर स्थित फोरलेन पर शनिवार की देर शाम करीब पांच बजे एक अनियंत्रित सफारी गाड़ी ने बाजार जा रही एक...
Mau News : तेज रफ्तार कार ने तीन को रौंदा, मां-बेटी की मौत, एक की हालत गंभीर
Jun 30, 2024 01:51
Jun 30, 2024 01:51
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के मझौआ ताजोपुर निवासी गुड़िया (35) पत्नी मनोज अपनी पुत्री गरिमा (16) और मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के वलीदपुर भीरा निवासी भांजी मंजू (18) के साथ शनिवार की शाम को बढुआ गोदाम बाजार पैदल जा रही थी। अभी अपने गांव से निकलकर फोरलेन पर पहुंची थीं कि गोरखपुर की तरफ से आ रही सफारी गाड़ी ने अनियंत्रित होकर तीनों को रौंद दिया।
सिर में चोट लगने से मंजू बुरी तरह से हो गई घायल
स्थानिय लोगों के मुताबिक, घटनास्थल पर ही गुड़िया और गरिमा की मौत हो गई। वहीं मंजू के सिर में चोट लगने से वह बुरी तरह घायल हो गई। उधर घटना की जानकारी होते ही मौके पर नगर क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पांडेय और थाना प्रभारी प्रवीण सिंह पहुंच गए। उधर, गुस्साए लोगों ने फोरलेन को जाम कर दिया और वाहन चालक की दो घंटे में गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मृतक मां और पुत्री के शव को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां से दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं घायल मंजू को भी एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
Also Read
22 Nov 2024 07:48 PM
आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में जनपद की विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई... और पढ़ें