मुख्यमंत्री ने उनकी चुनावी प्रयासों की सराहना की और कहा कि उन्हें आजमगढ़ नहीं छोड़ना चाहिए। योगी आदित्यनाथ ने यह भी आश्वासन दिया कि केंद्र और प्रदेश दोनों में भाजपा सरकार होने के कारण आजमगढ़ में विकास कार्य नहीं रुकेंगे...
Loksabha chunav-2024 : हार के बाद भी योगी आदित्यनाथ ने निरहुआ को दी जिम्मेदारी, बोले- आजमगढ़ में डटे रहो जीत निश्चित होगी
Jun 17, 2024 21:38
Jun 17, 2024 21:38
आजमगढ़ में डटे रहेंगे निरहुआ
निरहुआ ने बताया कि 3 लाख 47 हजार लोगों ने उन्हें समर्थन दिया है और इस आशीर्वाद के बल पर वे आजमगढ़ में डटे रहेंगे। उन्होंने कहा कि पांच साल बाद जब फिर से चुनाव होगा, तो वे वर्तमान सांसद धर्मेंद्र यादव से सवाल करेंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पांच साल के कार्यकाल में आजमगढ़ के लिए जो काम किए, वे जनता के सामने हैं। निरहुआ ने यह भी कहा कि जीत और हार चुनाव का हिस्सा हैं, लेकिन जनता के प्रतिनिधि के रूप में हमेशा जनता के बीच रहना और उनके लिए काम करना ही उनका लक्ष्य रहेगा।
आज उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री परम पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज जी से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर आजमगढ़ के विकास से संबंधित चल रहे कार्यों से अवगत कराया तथा उनसे निवेदन किया कि आजमगढ़ के विकास में किसी भी प्रकार की कोई रुकावट ना आए। जिससे ज्ञात होते हुए उन्होंने मुझे… pic.twitter.com/4SeVEUVbrV
— Nirahua Hindustani (@nirahua1) June 14, 2024
हार का बताया कारण
अपनी हार के कारणों पर बात करते हुए निरहुआ ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन के लोगों ने चुनाव के दौरान दुष्प्रचार किया और जनता को भ्रमित किया। गठबंधन ने संविधान खत्म करने और पैसे देने जैसी बातें फैलाईं, जिससे जनता प्रभावित हुई और उन्होंने उन्हें वोट दिया। बावजूद इसके, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व बना रहा, जो अपने आप में एक बड़ी जीत है। उन्होंने भविष्य के चुनावों में जनता से अपील की कि वे गठबंधन के वादों का हिसाब मांगेंगे और तब उनके पास कोई जवाब नहीं होगा, जिससे वे चुनाव हार जाएंगे।
Also Read
14 Oct 2024 07:26 PM
इस कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मेधावियों और कुलगीत के लेखक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जो समारोह की खास बात रही... और पढ़ें