संभल हिंसा : 12वीं तक के स्कूल और इंटरनेट बंद, अब तक चार की हो चुकी है मौत 

12वीं तक के स्कूल और इंटरनेट बंद, अब तक चार की हो चुकी है मौत 
UPT | संभल में हिंसा के दौरान पुलिस ने मोर्चा संभाला।

Nov 24, 2024 23:14

पूरे इलाके में भारतीय न्याय संहिता की धारा-163 लागू कर दी गई है, जिसके तहत-5 या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है। पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

Nov 24, 2024 23:14

Sambhal News : संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान सोमवार को भड़की हिंसा में चार युवकों की मौत हो गई। कमिश्नर ऑन्जनेय सिंह ने इसकी पुष्टि की है। हिंसा में सीओ अनुज चौधरी और एसपी के पीआरओ के पैर में गोली लगी है। एसपी समेत 15 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हैं। इसके अलावा बवाल के बाद नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल मंगलवार को यानि 25 नवंबर को बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने बताया कि संभल तहसील क्षेत्र के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा अगले 24 घंटे के लिए संभल तहसील में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। पूरे इलाके में भारतीय न्याय संहिता की धारा-163 लागू कर दी गई है, जिसके तहत-5 या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है। पूरे शहर में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है। जामा मस्जिद जाने वाले सभी तीन रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। 

मृतक के परिजनों ने किया यह दावा 
मृतकों के परिजनों का दावा है कि पुलिस की गोली से मौत हुई है। हालांकि कमिश्नर ने कहा कि पुलिस फायरिंग में कोई मौत नहीं है। हमलावरों की फायरिंग में युवकों की जान गई है। तीन युवकों की मौत से शहर में फिर तनाव हो गया है। सपा सांसद बर्क के इलाके में भी पथराव की घटना हुई। हिंसा के बाद एडीजी रमित शर्मा, आईजी मुनिराजजी मौके पर पहुंच चुके हैं।

संभल में बीएनएस धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू
पूरे इलाके में भारतीय न्याय संहिता की धारा-163 लागू कर दी गई है, जिसके तहत-5 या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है। पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। वहीं, संभल हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई है। एसपी ने इसकी पुष्टि कर दी है। अफवाह को रोकने के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

संभल में 12वीं तक के स्कूल कल बंद रहेंगे
संभल में बवाल के बाद नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल मंगलवार यानि 25 नवंबर को बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने बताया कि संभल तहसील क्षेत्र के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा संभल के डीएम राजेंद्र पैंसिया ने संभल तहसील में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है। डीएम ने कहा कि सिर्फ संभल तहसील में इंटरनेट बंद है।

क्या है पूरा मामला 
दरअसल, रविवार सुबह 6.30 बजे डीएम-एसपी के साथ एक टीम जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची थी। टीम देखकर मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए। कुछ ही देर में करीब दो से तीन हजार से ज्यादा लोग जामा मस्जिद के बाहर पहुंच गए। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद भगदड़ जैसे हालात हो गए। अचानक पथराव शुरू हो गया, पुलिस को भागना पड़ा। बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले दागे फिर लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा। उग्र भीड़ ने 3 चौपहिया और 5 बाइकों में आग लगा दी। हालात कई घंटे बेकाबू रहे। सड़कों से 4 ट्रॉली पत्थर हटाए गए हैं। 

Also Read