आजमगढ़ पहुंचे शिवपाल सिंह यादव : डीएम से की निष्पक्ष चुनाव की मांग, बोले- सपा बेईमानी नहीं होने देगी...

डीएम से की निष्पक्ष चुनाव की मांग, बोले- सपा बेईमानी नहीं होने देगी...
UPT | शिवपाल सिंह यादव

Oct 23, 2024 18:11

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव बुधवार को आजमगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे। शिवपाल ने आयोग और जिले के डीएम से अपील की कि सभी चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराए जाएं...

Oct 23, 2024 18:11

Azamgarh News : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव बुधवार को आजमगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे। शिवपाल यादव जिले के अहिरौला में पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय बहादुर यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित दंगल समारोह में शामिल हुए। शिवपाल ने आयोग और जिले के डीएम से अपील की कि सभी चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराए जाएं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता किसी भी प्रकार की बेईमानी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार आगामी उप चुनावों में बेईमानी से जीत हासिल करना चाहती है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी भाजपा के इस प्रयास को सफल नहीं होने देगी।

यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले दुखती रग : प्रदूषण से राहत के लिए दिल्ली-एनसीआर में कृत्रिम बारिश की कवायद, कितना खर्चा, कौन कराएगा, जानें सब कुछ...

मुलायम सिंह यादव का प्रिय खेल रहा कुश्ती
यादव ने कुश्ती को ग्रामीण और हिंदुस्तानी खेल बताते हुए कहा कि यह मुलायम सिंह यादव का प्रिय खेल रहा है। उन्होंने बताया कि नेताजी ने पहलवानों और साहित्यकारों का सम्मान किया है। शिवपाल ने यह भी कहा कि जो पहलवान और साहित्यकार आज भाजपा की सदस्यता ले चुके हैं, वे भी नेताजी की तारीफ करते हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि अधिकांश नेता ग्रामीण खेलों को महत्व नहीं देते, जबकि आजकल विदेशी खेलों को ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है। शिवपाल का मानना है कि कुश्ती को उचित सम्मान मिलना चाहिए, क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण हिंदुस्तानी और ग्रामीण खेल है।



शिवपाल ने किया बड़ा दावा
सपा महासचिव ने कहा है कि प्रदेश में होने वाले सभी 9 विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का इंडिया गठबंधन जीत हासिल करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जबकि सरकार अधिकारियों के बल पर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इसे नहीं होने देंगे।

प्रदेश की कानून व्यवस्था जताई चिंता
शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को पूरी तरह से फेल बताते हुए चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि लगातार हत्या, लूट और रेप की घटनाएं हो रही हैं, जिनके खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की जा रही। शिवपाल ने आरोप लगाया कि झूठी रिपोर्टें लिखी जा रही हैं और सरकार अपनी सुविधानुसार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आजकल रेल और हवाई जहाज में घटनाएं घटित हो रही हैं, जो दर्शाती हैं कि भाजपा ने जनता के बीच अपना विश्वास खो दिया है। उनका मानना है कि सरकार को इन समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है।

Also Read

खाना खाकर घर से बाहर टहलने निकले थे सदानंद, गिरने से हुई मौत, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

23 Oct 2024 07:53 PM

आजमगढ़ Azamgarh News : खाना खाकर घर से बाहर टहलने निकले थे सदानंद, गिरने से हुई मौत, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। दीदारगंज के रहने वाले 65 वर्षीय... और पढ़ें