आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील स्थित जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गोरखपुर-आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर रजादेपुर नहर के पास बाइक सवार युवक सड़क किनारे लगी होर्डिंग से टकरा गया।
आजमगढ़ में दर्दनाक हादसा : होर्डिंग से टकराकर नहर में गिरा युवक, इलाज के दौरान हुई मौत
Dec 15, 2024 13:37
Dec 15, 2024 13:37
यह है पूरा मामला
मृतक की पहचान धर्मेंद्र कुमार (32) पुत्र राम वृक्ष के रूप में हुई। वह मऊ जिले के दोहरीघाट का निवासी था। धर्मेंद्र अपनी बहन के घर आया हुआ था और वहीं से लौटते समय यह हादसा हुआ। रजादेपुर नहर के पास लगी होर्डिंग से उसकी बाइक टकरा गई, जिससे वह बगल की नहर में जा गिरा।
स्थानीय लोगों ने की मदद
नहर में युवक को गिरते देख आसपास के लोगों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर धर्मेंद्र को नहर से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। लेकिन गंभीर चोटों की वजह से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। धर्मेंद्र की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। पत्नी और मां गहरे सदमे में बेसुध हो गईं। धर्मेंद्र अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया है।
पुलिस कार्रवाई और बयान
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि यदि परिवार की ओर से कोई शिकायत मिलती है, तो संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
सड़क किनारे लगे होर्डिंग बने हादसे का कारण
यह हादसा सड़क किनारे लगे होर्डिंग की वजह से हुआ, जिसने धर्मेंद्र की बाइक को अनियंत्रित कर दिया। स्थानीय लोग इस तरह की होर्डिंग्स को लेकर प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।
Also Read
15 Dec 2024 03:22 PM
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के सरवा छावनी गांव में सोमवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लगने से एक घर में भारी नुकसान हुआ। और पढ़ें