बरेली जंक्शन से गुजरने वाली 18 ट्रेन को पहले ही कोहरे के चलते रद्द किया जा चुका है। यह ट्रेन एक दिसंबर से 29 फरवरी तक कैंसिल हैं। जिसके चलते यात्री काफी परेशान हैं। मगर, अब हरदोई- बालामऊ स्टेशन के बीच स्थित मसीत रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए मेगा ब्लॉक लिया गया है।
बरेली जंक्शन से गुजरने वाली 18 ट्रेन 19 दिसंबर से रद्द : चार का बदला मार्ग, जानें कब तक यात्रियों को उठानी पड़ेगी दिक्कत
Dec 18, 2024 17:18
Dec 18, 2024 17:18
वंदे भारत समेत यह ट्रेन 19 और 22 से रद्द
उत्तर रेलवे की लखनऊ वाया बरेली-देहरादून के बीच चलने वाली 22489/22490 वंदे भारत एक्सप्रेस 22 और 23 दिसंबर को, 14307/14038 प्रयागराज वाया बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस को 22 से 24 दिसंबर तक रद्द किया गया है।।इसी तरह से 22453/22454 लखनऊ वाया बरेली-मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस को 22 और 23 दिसंबर को रद्द रहेगी। 14235/14236 वाराणसी वाया लखनऊ-बरेली एक्सप्रेस,14207/14208 पद्मावत एक्सप्रेस 21 से 24 दिसंबर और 13005/13006 हावड़ा वाया बरेली -अमृतसर एक्सप्रेस को 19 से 23 तक रद्द किया गया है।
त्रिवेणी एक्सप्रेस 21 से कैंसिल इसके अलावा 15073 सिंगरौली वाया बरेली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 21 और 24 दिसंबर, 15074 टनकपुर वाया बरेली- सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस 20 और 23 दिसंबर को कैंसिल रहेगी।15075 शक्तिनगर वाया बरेली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 23 और 15076 टनकपुर वाया बरेली-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस 22 दिसंबर को कैंसिल किया है। 12355/12356 अर्चना एक्सप्रेस 21 और 22 दिसंबर को कैंसिल किया गया है।
अब कुंभ एक्सप्रेस चलेगी लखनऊ तक
उत्तर रेलवे की 12369 हावड़ा वाया बरेली-देहरादून यानी कुंभ एक्सप्रेस को 22 और 23 दिसंबर को देहरादून के स्थान पर लखनऊ तक चलाया जाएगा। यह ट्रेन लखनऊ से देहरादून के बीच दो दिन निरस्त रहेगी। 23 और 24 दिसंबर को 12370 देहरादून वाया बरेली-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस देहरादून के स्थान पर लखनऊ से चलाई जाएगी। यह ट्रेन दो दिन देहरादून से लखनऊ के बीच निरस्त रहेगी।
यह ट्रेन चलेंगी बदले मार्ग से
22 और 23 दिसंबर को 12203 सहरसा वाया बरेली-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस को बदले हुए मार्ग गोरखपुर, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली होते हुए चलाया जाएगा। 22 दिसंबर को 12204 अमृतसर वाया बरेली-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस को बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोरखपुर के रास्ते चलाया जाएगा। इन ट्रेन का लखनऊ और हरदोई में ठहराव नहीं होगा। 21 से 23 दिसंबर तक 12557 मुजफ्फरपुर वाया बरेली-आनंद विहार एक्सप्रेस को बदले हुए मार्ग गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर और 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को 22 और 23 दिसंबर को शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा के रास्ते चलाया जाएगा। इन दिनों यह ट्रेनें लखनऊ नहीं जाएंगी।
चार ट्रेन को दो घंटे देरी से चलाया जाएगा
13152 जम्मूतवी वाया बरेली- कोलाकाता एक्सप्रेस और 12232 चंडीगढ़ वाया बरेली-लखनऊ एक्सप्रेस को 22 दिसंबर को प्रारंभिक स्टेशनों से दो-दो घंटे की देरी से चलाया जाएगा। इसके अलावा 15910 अवध असम एक्सप्रेस को 22 दिसंबर को रास्ते में 30 मिनट और 13151 जम्मूतवी वाया बरेली-कोलाकाता एक्सप्रेस को रास्ते के स्टेशनों पर 1.30 घंटे अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।
Also Read
18 Dec 2024 07:16 PM
बरेली में आवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बरेली-बदायूं रोड पर भमौरा थाना क्षेत्र के देवचरा के पास एक बाइक सवार रिटायर्ड फौजी को सांड़ ने टक्कर मार दी। जिसके चलते उनकी बाइक डिवाइडर में जा घुसी। इस हादसे में फौजी गंभीर रुप से घायल हो गए। उनको राहगीरों की सूचना पर... और पढ़ें