BSNL उपभोक्ताओं को मिलेंगे फ्री सिम : बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर में मिलेगा सुपरफास्ट 4G नेटवर्क

बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर में मिलेगा सुपरफास्ट 4G नेटवर्क
UPT | BSNL का तोहफा

Dec 24, 2024 13:39

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपने 4G (फोर जी) नेटवर्क का विस्तार उत्तर प्रदेश के बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिलों में तेजी से कर रहा है। बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक वेस्ट यूपी परिमंडल एके गर्ग ने घोषणा की है कि मार्च 2025 तक इन क्षेत्रों में 4G सेवाएं उपलब्ध हो जाएंगी।

Dec 24, 2024 13:39

Bareilly News : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपने 4G (फोर जी) नेटवर्क का विस्तार उत्तर प्रदेश के बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिलों में तेजी से कर रहा है। बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक वेस्ट यूपी परिमंडल एके गर्ग ने घोषणा की है कि मार्च 2025 तक इन क्षेत्रों में 4G सेवाएं उपलब्ध हो जाएंगी। अपने ग्राहकों को मुफ्त में 2G/3G सिम को 4G सिम में अपग्रेड करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। ग्राहक अपने नजदीकी बीएसएनएल कस्टमर सर्विस सेंटर, फ्रेंचाइजी या रिटेलर स्टोर पर जाकर यह अपग्रेड कर सकते हैं। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। बीएसएनएल अधिकारियों के मुताबिक 4G नेटवर्क पर 40-45 Mbps तक की स्पीड मिलेगी। 

बीएसएनएल जल्द 5G सेवा देगा
उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को बेहतर इंटरनेट अनुभव प्राप्त होगा। इसके साथ ही जल्द 4G के साथ 5G सेवाओं का भी विस्तार किया जा रहा है। इन जिलों में 4G टावर लगाने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है और संबंधित जिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भेजे गए हैं। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने पुराने सिम को जल्द से जल्द 4G सिम में अपग्रेड कर लें, ताकि नई सेवाओं का लाभ उठा सकें।

यहां से ले सकते हैं अधिक जानकारी
बीएसएनएल के अफसरों ने बताया कि उपभोक्ता कस्टमर केयर नंबर 1503 या 18001801503 पर संपर्क कर कोई भी जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने बताया बरेली वाणिज्य क्षेत्र में 4G के लिए 543 BTS लगने हैं। कुछ BTS पर अभी काम बाकी है। मुख्य महाप्रबंधक ने आदेश दिया है कि मोबाइल टीम TCS टीम से बात कर लंबित कार्य ऐसी माह पूरा कर लिया जाए। बहुत से कस्टमर अभी 4G सर्विस का उपयोग नहीं कर रहे है। मुख्य महाप्रबंधक ने इन सभी कस्टमर को फ्री 4G सिम उपलब्ध कराकर सर्विस का उपयोग करने का मार्गदर्शन किया।

Also Read

छह कारें आपस में टकराई, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

25 Dec 2024 07:00 PM

बरेली बरेली में आवारा पशु से हुई भीषण सड़क दुर्घटना : छह कारें आपस में टकराई, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

बरेली जिले के रामपुर- दिल्ली हाईवे पर बुधवार शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह हादसा परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के पास नदोसी गांव के समीप हुआ... और पढ़ें