बरेली जिले के रामपुर- दिल्ली हाईवे पर बुधवार शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह हादसा परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के पास नदोसी गांव के समीप हुआ...
बरेली में आवारा पशु से हुई भीषण सड़क दुर्घटना : छह कारें आपस में टकराई, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
Dec 26, 2024 00:28
Dec 26, 2024 00:28
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, कारों को भारी नुकसान
हादसे का शिकार हुए जावेद खां ने बताया कि अचानक गाय के आ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। इस हादसे में घायलों का इलाज जारी है, जबकि कारों को भी भारी नुकसान हुआ है। बरेली में आवारा पशुओं का आतंक पिछले कुछ समय से बढ़ता जा रहा है। शहर से लेकर देहात तक आवारा गाय, बकरी और सांडों की समस्या ने लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है। आए दिन ऐसे हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। कुछ महीनों पहले बरेली- फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर एक और भीषण दुर्घटना में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। यह दुर्घटना भी एक आवारा पशु को बचाने के प्रयास में हुई थी, जब कार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
धर्मपाल सिंह के काफिले को भी आवारा पशुओं ने रोका
इसके अलावा, बरेली में किसान भी आवारा पशुओं से परेशान हैं, जो उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बावजूद इसके, प्रशासन की ओर से इस समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं निकाला जा सका है। हाल ही में आंवला विधानसभा सीट के विधायक और यूपी सरकार के कैबिनेट पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की कार के काफिले को भी आवारा पशुओं ने रोक दिया था, जिसके बाद सियासी हलचल मच गई थी। यह हादसा और बढ़ती आवारा पशुओं की समस्या बरेली में सड़कों पर सुरक्षा के बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं, और इस पर गंभीर कार्रवाई की आवश्यकता महसूस हो रही है।