बीडीए के बुल्डोजर ने 7 अवैध कॉलोनी की ध्वस्त : 35 हजार वर्ग मीटर में की थी विकसित, कार्रवाई से कालोनाइजर में खौफ

35 हजार वर्ग मीटर में की थी विकसित, कार्रवाई से कालोनाइजर में खौफ
UPT | अवैध कॉलोनी ध्वस्त की गई।

May 29, 2024 19:38

बरेली में बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) लगातार अवैध कालोनियों के खिलाफ बुल्डोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है। इससे अवैध कालोनाइजर में हड़कंप मच गया है।

May 29, 2024 19:38

Bareilly News : बरेली में बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) लगातार अवैध कालोनियों के खिलाफ बुल्डोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है। इससे अवैध कालोनाइजर में हड़कंप मच गया है। पिछले पांच दिनों में बीडीए के बुल्डोजर ने 25 से अधिक अवैध कालोनियों को ध्वस्त किया है। बुधवार को बीडीए की प्रवर्तन टीम बदायूं रोड के महेशपुरा ठकुरान पहुंची। यहां सबसे पहले टीम ने बदायूं रोड पर विपिन की करीब 10 हजार वर्ग मीटर में विकसित अवैध कॉलोनी को बुलडोजर से ध्वस्त किया।

विपिन ने कार्रवाई रुकवाने के लिए काफी कोशिश की। मगर, टीम ने एक नहीं सुनी। यहां पर बिना नक्शा स्वीकृति के निर्माण, विकास कार्य कर सड़क और भूखंडों का चिन्हांकन किया गया था। इसके बाद टीम ने अभिषेक की करीब 6 हजार वर्ग मीटर में विकसित कालोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। बदायूं रोड पर अरविंद कुमार की करीब 4 हजार वर्ग मीटर, विकास प्रजापति की 3 हजार वर्ग मीटर, एसडी प्रजापति की महेशपुरा ठकुरान में करीब 2000 वर्ग मीटर, बबलू की महेशपुरा ठकुरान में करीब दो हजार वर्ग मीटर और एसडी प्रजापति की महेशपुरा ठकुरान में करीब 8 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल की अवैध कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। यह सभी बीडीए से स्वीकृति नहीं थीं। 

पहले देखें नक्शा, फिर खरीदें प्लॉट
बीडीए उक्त अवैध कालोनियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई कर रहा है। इसमें प्राधिकरण के सहायक अभियंता हरीश चौधरी, लक्ष्मण सिंह रावत, अवर अभियंता सुनील कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे। टीम ने लोगों से बीडीए का नक्शा पास होने पर ही प्लॉट और मकान खरीदने की सलाह दी।

Also Read

युवती का दूसरा आशिक निकला हत्यारा, जमीन विवाद को लेकर दिया था घटना को अंजाम

22 Nov 2024 09:42 PM

पीलीभीत बरखेड़ा हत्याकांड में बड़ा खुलासा : युवती का दूसरा आशिक निकला हत्यारा, जमीन विवाद को लेकर दिया था घटना को अंजाम

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बरखेड़ा हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। बरखेड़ा क्षेत्र में युवती की हत्या मामले में... और पढ़ें