बरेली में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। यहां का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से अधिक है। बरेली में भीषण गर्मी के चलते अधिकांश लोग घरों में कैद हैं। इससे घरों में सन्नाटा छाया हुआ है।
रिकार्ड तोड़ रही है गर्मी : गर्मी की तपिश से झुलसे बिजली ट्रांसफार्मर, पांच वर्ष में पहली बार तापमान 44 पहुंचा
May 29, 2024 01:02
May 29, 2024 01:02
गर्म हवाओं ने मुश्किल बढ़ाई
29 मई, 30 मई और 31 मई तक तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। गर्म हवाओं ने भी मुश्किल बढ़ा दी है। शहर से लेकर देहात तक में लोग बिजली कटौती को लेकर शिकायत कर रहे हैं। मगर, कोई सुनने को तैयार नहीं। मंगलवार सुबह भी तेज गर्म हवाएं चल रही हैं। मगर, इन गर्म हवाओं से जल्दी निजात मिलने की उम्मीद नहीं है। क्योंकि, मौसम विभाग ने यह गर्म हवाएं पूरे सप्ताह चलने की उम्मीद जताई है। डॉक्टर गर्म हवाओं में घर से न निकलने की सलाह दे रहे हैं। यह शरीर की कार्य प्रणाली पर प्रभाव डालती हैं। लू से प्रभावित व्यक्ति की मौत होने की भी संभावना होती है। गर्म हवाओं और लू सम्बन्धी चेतावनी पर ध्यान देने की जरूरत है। इस दौरान अधिक से अधिक पानी पिएं। सूरज की किरणों से बचने की कोशिश करें। मगर, यह गर्मी एक जून के बाद खत्म होने की उम्मीद है।
शहर से लेकर देहात तक बिजली कटौती
शहर से लेकर देहात तक में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली कटौती बढ़ गई है। इससे लोग काफी परेशान हैं। शहर में 5 से 8 घंटे तक की बिजली कटौती की बात सामने आ रही है। बदायूं रोड के सुभाषनगर, नेकपुर, रामपुर रोड के किला, बाकरगंज, आनंद विहार, जागृति नगर, पुराना शहर, सिविल लाइन, कुतुबखाना और पीलीभीत बाईपास रोड के क्षेत्र में फाल्ट और ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली कटौती हो रही है।
ग्रीन हाउस प्रभाव से बढ़ रही गर्मी
मौसम विभाग के मुताबिक ग्रीन हाउस प्रभाव की वजह से ज्यादा गर्मी पड़ रही है। औसत से कम बारिश होने से वातावरण में धूल, प्रदूषण और गैसों की परत बन गई है। इससे पार कर सूरज की गर्मी पृथ्वी पर आ रही है। बारिश होने के बाद वातावरण साफ हो जाएगा और गर्मी कम हो जाएगी।
Also Read
23 Nov 2024 07:43 PM
मिल सही से न चलाने पर जीएम ज्योति मौर्य को हटाकर शादाब असलम खां को नया जीएम बनाया गया था। पीसीएस ज्योति मौर्य अपने पति को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं थीं। हालांकि नए जीएम ने मिल को सही से चलाने के लिए काफी प्रयास किए और शासन को खराब मशीनरी को ठीक कराने के लिए बजट भी बनाकर भेजा। और पढ़ें