Bareilly News : गर्मी ने तोड़े पुराने रिकार्ड, 45 डिग्री सेल्सियस के पार तापमान, डीएम ने दी हिदायत

गर्मी ने तोड़े पुराने रिकार्ड, 45 डिग्री सेल्सियस के पार तापमान, डीएम ने दी हिदायत
UPT | गर्मी के कारण सुनसान पड़ी सड़क

Jun 01, 2024 18:13

उत्तर प्रदेश के बरेली में गर्मी ने अपने सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। यहां का तापमान शनिवार को 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक तक पहुंच गया है...

Jun 01, 2024 18:13

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में गर्मी ने अपने सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। यहां का तापमान शनिवार को 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक तक पहुंच गया है। इससे दोपहर के समय लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया। शहर से लेकर देहात तक की सड़कों पर चिलचिलाती धूप के कारण सन्नाटा पसरा रहा। इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोगों में हाहाकार मचा है। 

5 से 7 घंटे तक हो रही बिजली कटौती
शहर में बिजली कटौती 5 से 7 घंटे तक हो रही है। बिजली की बार-बार ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान हैं। ट्रांसफार्मर फुंकने और फाल्ट से तमाम इलाकों में बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इससे खफा उपभोक्ताओं में बिजली विभाग को लेकर काफी नाराजगी है। उपभोक्ताओं ने बिजली अफसरों के साथ ही डीएम रविंद्र कुमार से भी शिकायत की है। जिसके चलते डीएम ने बिजली विभाग के अफसरों को बिजली कटौती पर काबू पाने की हिदायत दी है। अवैध विद्युत कनेक्शन की जांच के लिए बिजली विभाग को चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। 

गर्मी की तपिश से पशु-पक्षी भी परेशान
सूरज की तपिश के चलते लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं। शहर के सुभाष नगर, पुराना शहर, बदायूं रोड, रामपुर रोड, मलूकपुर, बिहारीपुर, फतेहगंज पश्चिमी, नैनीताल रोड आदि की कालोनियों में भी बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। तापमान बढ़ने के साथ ही गर्म हवाओं ने लोगों के साथ-साथ पशु और पक्षियों को भी परेशान कर दिया है। पशु और पक्षी भी गर्मी से बचने के लिए पेड़ों की छाया तलाश रहे हैं। वहीं शहर से लेकर देहात तक गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली कटौती बढ़ गई है। इससे लोग काफी परेशान हैं। इसके साथ ही बिजली कटौती के कारण पेयजल आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है।

Also Read

बंदरों ने छत पर रखा पत्थर गिराया तो युवक के माथे पर जा गिरा, सिर फटने से मनोज की हुई मौत

6 Oct 2024 02:00 AM

पीलीभीत पीलीभीत में बंदरों का आतंक : बंदरों ने छत पर रखा पत्थर गिराया तो युवक के माथे पर जा गिरा, सिर फटने से मनोज की हुई मौत

जिले के करेली थाना क्षेत्र के गांव बमरोली का रहने वाले 35 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र रामरतन मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता... और पढ़ें