रेलयात्रियों को मिलेगी सहूलियत : बरेली-लालकुआं के बीच तीन जून से चलेगी स्पेशल डेमू ट्रेन, जानें स्टेशन पर स्टॉपेज का समय

बरेली-लालकुआं के बीच तीन जून से चलेगी स्पेशल डेमू ट्रेन, जानें स्टेशन पर स्टॉपेज का समय
UPT | ट्रेन का फोटो

May 31, 2024 16:42

पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के इज्जतनगर रेल मंडल ने गर्मियों की छुट्टियों (समर वेकेशन) में यात्रियों की सहूलियत को बड़ा कदम उठाया है। रेल मंडल ने बरेली सिटी स्टेशन से लालकुआं स्टेशन के बीच डेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह स्पेशल ट्रेन तीन जून से प्रतिदिन चलेगी।

May 31, 2024 16:42

Bareilly News : पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के इज्जतनगर रेल मंडल ने गर्मियों की छुट्टियों (समर वेकेशन) में यात्रियों की सहूलियत को बड़ा कदम उठाया है। रेल मंडल ने बरेली सिटी स्टेशन से लालकुआं स्टेशन के बीच डेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह स्पेशल ट्रेन तीन जून से प्रतिदिन चलेगी।

जानें सबकुछ
05401 स्पेशल डेमू ट्रेन बरेली सिटी स्टेशन से सुबह 8.25 बजे चलकर 8.42 बजे इज्जतनगर स्टेशन, दोहना स्टेशन पर 8.54 बजे, भोजीपुरा स्टेशन पर 9.02 बजे, आटामांडा स्टेशन पर 9.12 बजे, देवरानिया स्टेशन 9.20 बजे, रिछा रोड स्टेशन पर 9.31 बजे, बहेड़ी स्टेशन पर 9.41 बजे, किच्छा स्टेशन पर 9.59 बजे, पंतनगर स्टेशन पर 10.12 बजे, और लालकुआं स्टेशन पर 10.45 बजे पहुंचेगी। इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि यह डेमू स्पेशल ट्रेन 3 जून से चलेगी। इसका संचालन रेलवे बोर्ड से जारी नई समय सारणी के जारी होने तक किया जाएगा।

इस तरह से लौटेगी ट्रेन
समर स्पेशल डेमू ट्रेन लालकुआं स्टेशन से दोपहर 3.50 बजे चलकर पंतनगर स्टेशन पर 4.03 बजे, किच्छा स्टेशन पर 4.20 बजे, बहेड़ी स्टेशन पर 4.38 बजे, रिछा रोड स्टेशन पर 4.48 बजे, देवरनिया स्टेशन पर 4.57 बजे, आटामांडा स्टेशन पर शाम 5.07 बजे, भोजीपुरा स्टेशन पर 5.16 बजे, दोहना स्टेशन पर 5.25 बजे, इज्जतनगर स्टेशन पर 5.41 बजे और बरेली सिटी स्टेशन पर 6.10 बजे पहुंचेगी।

Also Read

बंदरों ने छत पर रखा पत्थर गिराया तो युवक के माथे पर जा गिरा, सिर फटने से मनोज की हुई मौत

6 Oct 2024 02:00 AM

पीलीभीत पीलीभीत में बंदरों का आतंक : बंदरों ने छत पर रखा पत्थर गिराया तो युवक के माथे पर जा गिरा, सिर फटने से मनोज की हुई मौत

जिले के करेली थाना क्षेत्र के गांव बमरोली का रहने वाले 35 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र रामरतन मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता... और पढ़ें