बरेली के शाहमतगंज में बवाल की कोशिश की गई है। मामूली मारपीट की घटना पर बवाल की अफवाह उड़ा दी। इससे शहर में अफरा तफरी मच गई...
बरेली में खुराफात हुई नाकाम : मामूली मारपीट की घटना पर उड़ाई बवाल की अफवाह, काम आई खुफिया विभाग की रिपोर्ट
Feb 09, 2024 18:57
Feb 09, 2024 18:57
ओवर ब्रिज के नीचे कुछ युवकों में कहासुनी
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में पूजा के विरोध में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने समर्थकों के साथ पुलिस को गिरफ्तारी दी। इसके बाद पुलिस ने कुछ देर बाद रिहाकर उन्हें घर भेज दिया। इस दौरान आईएमसी प्रमुख के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। मौलाना की गिरफ्तारी के बाद भीड़ अपने घरों को शांति के साथ पहुंच गई। मगर, उनका कार्यक्रम खत्म होने के कुछ देर बाद ही शहर के सहमतगंज ओवर ब्रिज के नीचे कुछ युवकों की कहासुनी हो गई। यह कहासुनी कुछ देर में मारपीट में बदल गई।
ऐसे हुई फिजा बिगाड़ने की कोशिश
मारपीट के दौरान पास में रखा फूलों का एक पल्ला (डोली) रोड पर गिर गया। इससे फूल रोड पर बिखर गए। इसके साथ ही फूलों के पल्ला ईंट (पत्थर) के नीचे रखा था। इसके साथ ही मारपीट के दौरान एक स्कूटर भी गिर गई। इसका फोटो कुछ खुराफातियों ने सोशल मीडिया पर डाल दिया। यह फोटो कुछ ही देर में वायरल हो गया। इससे शहर में शाहमतगंज में बावल की अफवाह उड़ गई। यह फोटो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। हर कोई बवाल की जानकारी लेने में फोन पर जुट गया। हालांकि, शहर का अधिकांश मार्केट हल्द्वानी की घटना को लेकर सुबह से ही बंद था। कुछ लोगों ने भगदड़ से बाजार बंद होने की बात कही।
काम आई, खुफिया विभाग की रिपोर्ट
खुफिया विभाग को पहले से बरेली में बवाल की आशंका थी। खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद दोपहर में ही स्कूलों की छुट्टी करा दी गई थी। शिक्षण संस्थानों से बच्चों को घर ले जाने के लिए फोन कॉल और मैसेज भेजे गए थे। इस मामले में बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने मीडिया को बताया कि शहर में आईएमसी का प्रोग्राम शांति के साथ संपन्न हो गया था। कुछ लोग अपने घरों को लौट रहे थे। इसी दौरान एक कुछ लड़कों के बीच में झगड़ा हो गया था। इसमें मामूली चोट आई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करा दिया। जिन लोगों ने खुराफात की है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बरेली की जनता से शांति की अपील की। इसके साथ ही खुराफातियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही।
Also Read
22 Nov 2024 09:42 PM
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बरखेड़ा हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। बरखेड़ा क्षेत्र में युवती की हत्या मामले में... और पढ़ें