जानलेवा हमला : सिरफिरे ने बसपा नेता के परिवार पर फरसे से किया वार, मासूम समेत चार घायल

सिरफिरे ने बसपा नेता के परिवार पर फरसे से किया वार, मासूम समेत चार घायल
UPT | पेड़ से बंधा हुआ आरोपी और हमले में घायल हुआ बच्चा

Oct 21, 2024 13:29

बदायूं के बिसौली थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सिरफिरे ने बसपा नेता भगवान सिंह और उनके परिवार पर फरसे से हमला कर दिया...

Oct 21, 2024 13:29

Badaun News : बदायूं के बिसौली थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सिरफिरे ने बसपा नेता भगवान सिंह और उनके परिवार पर फरसे से हमला कर दिया। इसमें एक बच्चे समेत चार लोग घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चार लोग हुए गंभीर घायल
सोमवार सुबह भगवान सिंह, उनकी पत्नी आशा, बेटा विकास, और नाती शिवांश घर में चाय पी रहे थे। अचानक पड़ोसी लल्लू सिंह फरसा लेकर उनके घर आ गया और उन पर हमला कर दिया। हमले में भगवान सिंह की पत्नी के हाथ और नाती शिवांश के सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं। जब भगवान सिंह ने हमलावर को रोकने की कोशिश की, तो उन पर भी हमला किया गया, जिससे उनके हाथ में चोट लग गई। उनका बेटा विकास भी इस हमले में बुरी तरह घायल हुआ है।



घटना के दो घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस
हमले के दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और हमलावर लल्लू सिंह को पकड़कर उसके हाथ-पैर बांधकर पेड़ से बांध दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस दो घंटे बाद मौके पर पहुंची। इस बीच घायल परिवार थाने पहुंचा जहां से उन्हें उपचार के लिए बिसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक हमले का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

Also Read

शाहजहांपुर में खाद्य एवं रसद विभाग की छापेमारी, निर्देश पर तीन अधिकारी निलंबित

21 Oct 2024 04:10 PM

शाहजहांपुर क्या आपको भी मिला मिट्टी वाला राशन : शाहजहांपुर में खाद्य एवं रसद विभाग की छापेमारी, निर्देश पर तीन अधिकारी निलंबित

शाहजहांपुर में खराब गुणवत्ता वाले राशन बांटने की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर डीएम ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर पूरे मामले की जांच कराई। जांच में साबित राशन में 30 प्रतिशत तक मिट्टी और लकड़ी मिली हुई थी। और पढ़ें