बदायूं में ऐतिहासिक सूर्य कुंड को लेकर यहां अब नया बखेड़ा खड़ा होता जा रहा है। इस विवाद को लेकर हिंदू और बौद्ध समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए हैं। सूर्यकुंड परिसर में रहने के लिए बौद्ध भिक्षुओं का धरना जारी है। इनके विरोध में अब मझिया गांव के ग्रामीण भी सामने आ गए है।
बदायूं में सूर्यकुंड मुद्दे पर माहौल गर्म : बौद्ध भिक्षुओं और ग्रामीणों के धरने से अधिकारियों में खलबली, अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा
Dec 19, 2024 16:42
Dec 19, 2024 16:42
- बदायूं के ऐतिहासिक सूर्य कुंड को लेकर विवाद
- मालवीय आवास में बौद्ध भिक्षुओं का धरना जारी
- अखिलेश यादव ने की सरकार की आलोचना
हिंदू संगठन के नेताओं का हंगामा
सात दिसंबर को हिंदू संगठन के नेताओं ने सूर्यकुंड पहुंचकर वहां रहने वाले बौद्ध भिक्षुओं पर शिवलिंग और नंदी को मिट्टी में दबाने का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाया। जैसे ही यह सूचना पुलिस को मिली, वे मौके पर पहुंची और वहां रह रहे बौद्ध भिक्षुओं को बाहर निकाल दिया। इसके बाद पुलिस ने मिट्टी में दबे शिवलिंग और नंदी को बाहर निकालकर पुनः स्थापित किया। साथ ही, बौद्ध भिक्षुओं के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई और उन्हें पांच-पांच लाख के निजी मुचलके पर पाबंद किया गया।
मझिया गांव के लोगों ने किया धरना
वहीं बुधवार को मझिया गांव के लोगों ने कलक्ट्रेट परिसर स्थित आंबेडकर पार्क में धरना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि सूर्यकुंड मंदिर पर बौद्ध भिक्षुओं का कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। मामला बढ़ता देख एडीएम प्रशासन अरुण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद ग्रामीण धरने से हट गए, जबकि मालवीय आवास पर बौद्ध भिक्षुओं का धरना जारी रहा। इस बीच, समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आशीष यादव ने भी बौद्ध भिक्षुओं के धरने का समर्थन किया।
सपा प्रमुख ने सरकार पर बोला हमला
सूर्यकुंड मामले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला। अखिलेश यादव ने लिखा कि जिन्होंने दुनिया को शांति, प्रेम और करुणा का संदेश दिया, भाजपाई कम से कम उनके विहार का वातावरण अपनी नकारात्मक राजनीति से दूषित न करें। इस बयान के जरिए अखिलेश यादव ने सरकार की आलोचना की और बौद्ध भिक्षुओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर अपनी नाराजगी जताई।
Also Read
19 Dec 2024 08:21 PM
यूपी के संभल जिले के बहजोई कोतवाली थाना क्षेत्र में अधिवक्ता सत्यपाल सिंह की हत्या के विरोध में बरेली के अधिवक्ताओं ने.... और पढ़ें