बदायूं के उसहैत क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए अटैना घाट पर पहुंची एक किशोरी ने अचानक पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी। घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई...
गंगा स्नान करने गई किशोरी नदी में कूदी : भाई के पास जाना है... कहकर लगाई छलांग, एक साल पहले हुई थी मौत
Nov 15, 2024 20:55
Nov 15, 2024 20:55
गंगा स्नान करने गई थी किशोरी
बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र के गांव लिलवां निवासी गप्पू शुक्रवार को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए अटैना घाट पहुंचे। स्नान के बाद गप्पू की 16 वर्षीय बेटी ऊषा अपनी बड़ी बहन के साथ अटैना पुल पर चली गई। अचानक ऊषा ने पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और घाट पर मौजूद अन्य लोग सकते में आ गए। तुरंत गोताखोरों को बुलाकर ऊषा की तलाश शुरू की गई, लेकिन शाम तक उसका कोई पता नहीं चल पाया।
कोई सुराग नहीं मिला
घटना के समय ऊषा की बड़ी बहन ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर जुट गए। परिवार के सदस्य भी तुरंत वहां पहुंचे। हालात की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में गोताखोरों को बुलाया गया। थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर किशोरी की तलाश शुरू की। हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद शाम छह बजे तक ऊषा का कोई सुराग नहीं मिल सका।
सर्पदंश से हुई थी भाई की मौत
ऊषा के परिवार ने बताया कि पिछले वर्ष उसके भाई की सर्पदंश से मौत हो गई थी, जिससे पूरे परिवार पर गहरा आघात पड़ा। इस घटना का सबसे अधिक असर ऊषा पर हुआ, जिसकी मानसिक स्थिति तब से ठीक नहीं रहती थी। ऊषा की बड़ी बहन ने बताया कि गंगा स्नान के दौरान भी वह बार-बार कह रही थी, मुझे अपने भाई के पास जाना है। यह सुनकर परिवार को उसकी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं गया, लेकिन इसी अवसाद और मानसिक पीड़ा में उसने अचानक गंगा में छलांग लगा दी।