टीवी जगत में एक दुखद खबर सामने आई है। 'भाबीजी घर पर हैं' एक्टर फिरोज खान का निधन हो गया है। उनकी मौत का कारण हृदय अटैक बताया जा रहा है। फिरोज खान ने आखिरी सांस 23 मई...
‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम एक्टर का निधन : डुप्लीकेट अमिताभ फिरोज खान की हार्ट अटैक से गई जान, बदायूं में ली आखिरी सांस
May 23, 2024 16:39
May 23, 2024 16:39
Budaun : प्रसिद्ध फिल्मी कलाकार फिरोज खान नहीं रहे,आज सुबह तड़के हुआ निधन। फिरोज खान बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट थे।#Budaun #UttarPradeshTimes #FerozKhan #FerozKhanDied #DuplicateofAmitabhBachchan pic.twitter.com/dZakVwwIKZ
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) May 23, 2024
मिमिक्री और एक्टिंग के लिए जाने जाते फिरोज खान
फिरोज खान के निधन की खबर ने फिल्म और टेलीविजन उद्योग में एक गहरी छाप छोड़ दी है। फिरोज खान अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट के रूप में मशहूर थे और उनकी मिमिक्री और एक्टिंग के लिए जाने जाते थे। इन्होंने बॉलीवुड में कई महत्वपूर्ण फिल्मों में अपनी पहचान बनाई थी।
कई फेमस शो में किया काम
फिरोज खान का योगदान टेलीविजन और फिल्म उद्योग में व्यापक था। उन्होंने शो 'भाबीजी घर पर हैं!', 'जीजा जी छत पर हैं', 'साहब बीबी और बॉस', 'हप्पू की उल्टन पल्टन' और 'शक्तिमान' जैसे प्रसिद्ध टेलीविजन शो में भाग लिया। उन्होंने अनेक फिल्मों में भी अपनी प्रतिभा दिखाई, जैसे कि सिंगर अदनान सामी के हिट गाने 'थोड़ी सी तू लिफ्ट करा दे' के वीडियो में भी उन्हें देखा गया।
4 मई को बदायूं क्लब में दिखे थे फिरोज खान
फिरोज खान का अंतिम प्रदर्शन 4 मई को बदायूं क्लब में मतदाता महोत्सव में हुआ था, जिसे लोगों ने उनकी प्रतिभा की सराहना की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपना सक्रिय योगदान दिया था और अनेक फिल्मी कलाकारों की मिमिक्री की थी, जो उन्हें एक विशेष पहचान देती थी। फिरोज खान के निधन से फिल्म और टेलीविजन उद्योग की एक बड़ी क्षति हुई है, और उनकी यादें उनके अदम्य अभिनय और मिमिक्री के माध्यम से हमेशा जीवित रहेंगी।
Also Read
21 Nov 2024 06:17 PM
अधिवक्ता ने घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को दी। उन्होंने अपनी शिकायत में सबूत और दस्तावेज भी प्रस्तुत किए। इससे यह स्पष्ट होता है कि शिकायतों में उनके नाम और हस्ताक्षर का दुरुपयोग किया गया है। और पढ़ें