बदायूं राजकीय मेडिकल कॉलेज में संभल जिले के सुभाष ने टीवी वार्ड की चौथी मंजिल की खिड़की से कूदकर आत्महत्या कर ली। मरीज के पिता किशन लाल ने गंभीर आरोप लगाए हैं...
मेडिकल कॉलेज की खिड़की से कूदकर मरीज ने दी जान : परिजनों ने स्टाफ पर लगाया लापरवाही का आरोप, पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
Dec 06, 2024 20:17
Dec 06, 2024 20:17
एक और मरीज भी हुई मौत
इसी अस्पताल में एक अन्य मामला सामने आया है जहां प्रहलाद नाम के एक मरीज की भी गुरुवार रात में मौत हो गई। उनके परिवार ने भी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि जब प्रहलाद को भर्ती कराया गया तो उन्हें कुछ दवाइयां दी गईं, लेकिन जब उन्हें परेशानी हुई तो अस्पताल के कर्मचारियों ने उन पर ध्यान नहीं दिया। इससे प्रहलाद की मौत हो गई।
परिजनों ने लगाए अस्पताल पर आरोप
कासगंज जिले के एक अन्य मरीज गंगा सिंह के पिता राम खिलाड़ी ने भी अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनके बेटे के हाथ में सूजन आ गई है और स्टाफ उनकी परेशानी की परवाह नहीं करता। ये घटनाएं स्पष्ट रूप से दर्शाती हैं कि अस्पताल में मरीजों की देखभाल और सुरक्षा गंभीर रूप से प्रभावित हुई है।
प्रशासन ने नहीं की कोई ठोस कार्रवाई
मेडिकल कॉलेज में पहले भी कई बार खिड़की से कूदकर आत्महत्या की घटनाएं हो चुकी हैं। दो मरीज मानसिक रोग के कारण पहले से ही खिड़की से कूद चुके थे। मार्च 2024 में एक अन्य घटना में इलाज के दौरान एक व्यक्ति ने खिड़की से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन इन लगातार हो रही घटनाओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। प्रभारी सीएमएस ज्ञानेंद्र कुमार ने स्वीकार किया है कि ये घटनाएं दुखद हैं और निर्माण निगम को खिड़कियों पर ग्रिल लगाने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। यह स्थिति न केवल मरीजों के लिए खतरनाक है, बल्कि पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाती है।
Also Read
20 Dec 2024 06:53 PM
बरेली में 47 महीने पहले हुई युवक की हत्या के मामले में एडीजे एचजेएस ने दोषी को उम्रकैद और दो लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। दोषी को उम्रभर जेल में रहने का आदेश दिया गया। और पढ़ें