एक्शन में प्रशासन : अवैध तरीके से बने मदरसों पर चला बुलडोजर, पढ़िए पूरा मामला

अवैध तरीके से बने मदरसों पर चला बुलडोजर, पढ़िए पूरा मामला
UPT | अवैध तरीके से बने मदरसों पर चला बुलडोजर

Jun 18, 2024 15:44

बदायूं के बिनावर क्षेत्र के गांव कादराबाद में एक अवैध मदरसे के निर्माण के मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। इस मामले की शिकायत मिलने पर सोमवार को एक पुलिस टीम ने गांव में...

Jun 18, 2024 15:44

Budaun News : बदायूं के बिनावर क्षेत्र के गांव कादराबाद में एक अवैध मदरसे के निर्माण के मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। इस मामले की शिकायत मिलने पर सोमवार को एक पुलिस टीम ने गांव में इस मदरसे के निर्माण कार्य को रोकने के लिए कठोर कदम उठाया। एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुलडोजर से अवैध रूप से बन रहे मदरसे को गिरा दिया। इसके साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम ने बताया कि इस गांव में पहले भी अवैध तरीके से मदरसे के निर्माण की गई थी। जिस पर प्रशासन ने नोटिस जारी किए थे और निर्माण कार्य को रोक दिया था। इसके बावजूद, नए मदरसे के निर्माण की प्रक्रिया फिर से शुरू की गई, जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती से कदम उठाते हुए इसे गिराने का निर्णय लिया।


दातागंज तहसीलदार न की थी जांच
दातागंज तहसीलदार शेषमणि त्रिपाठी ने ग्रामीणों की शिकायत पर संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उनकी निर्देशन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर जाकर एक अवैध मदरसे के निर्माण कार्य को रोक दिया। इसके बाद एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार ने मामले की विस्तृत जांच करने का निर्णय लिया। तहसीलदार शेषमणि त्रिपाठी ने गांव में जाकर स्थानीय लोगों से बात-चीत के दौरान जानकारी प्राप्त की कि अवैध मदरसे का निर्माण मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा था। उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने उस अवैध मदरसे को तोड़ने का फैसला किया। यह कदम उनकी प्रक्रियावादी जांच और न्यायिक मानदंडों के प्रति उनकी पूरी आदार्शता को दर्शाता है।

लोगों ने बताया...
बता दें कि मदरसे के निर्माण में सम्मिलित लोगों के बारे में भी जानकारी मिली है कि वे गुपचुप तरीके से इस कार्य को पूरा करवा रहे थे। यह घटना इस समुदाय के आंदोलन का परिणाम माना जा सकता है, जिसमें 30 फीसदी लोग शामिल हैं और जिन्होंने इस मदरसे के निर्माण के लिए चंदा जुटाया था।

एसडीएम के आदेश के बाद भी नहीं हो रहा काम
कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव दुगरैया में एक मदरसा निर्माण के मामले में शनिवार को प्रशासन और पुलिस ने सक्रिय कार्रवाई की। इस मामले की शुरुआत चार दिन पहले हुई थी। जब नायब तहसीलदार निरंकार सिंह और थाना पुलिस मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य रोका। उसके बाद शनिवार को सीओ सिटी आलोक मिश्रा और एसडीएम सदर एसपी वर्मा भी मौके पर पहुंचे। मदरसे के निर्माण की दीवार और शटरिंग को गिराने के निर्देश दिए जाने के बावजूद अभी तक इस प्रक्रिया को पूरा करने में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

शांति भंग में कर दिया चालान
कादरचौक कस्बे में एक वृद्ध महिला की जमीन पर दूसरे समुदाय के लोगों ने धार्मिक स्थल का निर्माण कर दिया। महिला को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस और प्रशासन अधिकारियों ने घटना स्थल पर तुरंत कार्रवाई की और धार्मिक स्थल को गिराने का निर्णय लिया। वे निर्माण करने वाले लोगों को मौके पर पकड़कर शांति भंग में चालान कर दिया। हालांकि, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं किया गया।

Also Read

रोजा जंक्शन यार्ड में रिमॉडलिंग के चलते ये ट्रेनें कैंसिल, जानें पूरी डिटेल

7 Jul 2024 08:53 PM

बरेली बरेली से मेरठ और लखनऊ का सफर हुआ मुश्किल : रोजा जंक्शन यार्ड में रिमॉडलिंग के चलते ये ट्रेनें कैंसिल, जानें पूरी डिटेल

बरेली से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस को दो से पांच अगस्त तक निरस्त किया गया है। पहले 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस को एक अगस्त से... और पढ़ें