वकील पर हमले के बाद अचानक अधिवक्ता भवन में अफरातफरी का माहौल हो गया। आसपास मौजूद अधिवक्ता मौके पर पहुंचे और बामुश्किल मनोज कुमार को हमलावरों से बचाया। इसी बीच कुछ हमलावर वकीलों को असलहा दिखाते हुए वहां से भाग गए, जबकि दो को घेरकर पकड़ लिया।
बदायूं में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला : मुवक्किल को भी पीटा, दो हमलावर पकड़े गए, जानें पूरा मामला
Oct 16, 2024 20:04
Oct 16, 2024 20:04
जानकारी के मुताबिक सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के अधिवक्ता भवन में वकीलों के चेंबर बने हुए हैं। अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह अपने चेंबर संख्या-79 में शाम के वक्त कोर्ट से आकर बैठे थे। तहरीर के मुताबिक मनोज अपने मुवक्किल हुसैनी निवासी गांव कुतरई थाना अलापुर से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान हुसैनी के विरोधी वहां आ धमके। उनके साथ करीब आधा दर्जन लोग थे। सभी ने एकसाथ यह कहते हुए अधिवक्ता पर हमला कर दिया कि आज तुझे वकालत करने लायक नहीं छोड़ेंगे। इसी बीच एक हमलावर ने तमंचा निकालकर फायर किया लेकिन गनीमत रही कि कारतूस मिस हो गया। इस पर हमलावर ने उनकी कनपटी पर तमंचे की नाल मारी। पास मौजूद उनकी जूनियर पर भी हमला किया गया।
वकील पर हमले के बाद अचानक अधिवक्ता भवन में अफरातफरी का माहौल हो गया। आसपास मौजूद अधिवक्ता मौके पर पहुंचे और बामुश्किल मनोज कुमार को हमलावरों से बचाया। इसी बीच कुछ हमलावर वकीलों को असलहा दिखाते हुए वहां से भाग गए, जबकि दो को घेरकर पकड़ लिया। बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है। एसएचओ सिविल लाइंस संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Also Read
22 Nov 2024 03:54 PM
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के छोटी बिहार गांव निवासी सुजाता का शव कमरे में पंखे से लटका था। यह देख परिवार में कोहराम मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और पढ़ें