अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक डॉ. प्रवीण तोगड़िया, सोमवार को फर्रुखाबाद जाते समय बदायूं के म्याऊं कस्बे में रुके...
बदायूं पहुंचे प्रवीण तोगड़िया : बांग्लादेश में हिंदू अत्याचार पर जताई चिंता, हर गांव में हनुमान चालीसा पाठ की अपील की
Dec 09, 2024 19:29
Dec 09, 2024 19:29
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
प्रवीण तोगड़िया ने बताया कि उनका यह भ्रमण बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के विरोध में है, ताकि भारत सरकार हिंदुओं की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए। म्याऊं में पेट्रोल पंप पर रुके तोगड़िया का स्वागत राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया और उन्हें फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया।
हिंदुओं की घटती आबादी पर जताई चिंता
इसके साथ ही डॉ. तोगड़िया ने हिंदू धर्म और समाज की घटती जनसंख्या पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म और समाज को भगवान ने बनाया है, लेकिन आज वह खतरे में है। दुनिया की कुल आठ सौ करोड़ की आबादी में केवल सौ करोड़ हिंदू बच गए हैं और इनमें से कई बांग्लादेश में अत्याचार का सामना कर रहे हैं। उन्होंने भारत में हिंदुओं की घटती जनसंख्या पर भी चिंता जताई और कहा कि हम हिंदुओं के कल्याण के लिए तन, मन और धन से काम करेंगे।
हर गांव में हनुमान चालीसा के पाठ की अपील
इसके साथ ही, तोगड़िया ने हर गांव में हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित करने की अपील की ताकि लोग जागरूक हो सकें। उन्होंने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में साधु-संतों के भोजन व्यवस्था के लिए डिजिटल ट्रांजेक्शन के माध्यम से सहयोग करने की भी अपील की। इस अवसर पर कई कार्यकर्ता और समर्थक, जैसे अभय प्रताप सिंह, पंकज गुप्ता, शुभम, करण, रौनक ठाकुर, हरेन्द्र सिंह और बिजेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा : 11 दिसंबर को संभालेंगे कार्यभार, यूपी के इस जिले से है गहरा नाता
Also Read
12 Dec 2024 01:59 AM
भरतौल को बाल हितैषी पंचायत की श्रेणी में देश में द्वितीय स्थान हासिल हुआ है। यूपी से सिर्फ भरतौल ग्राम पंचायत को ही बाल हितैषी पंचायत पुरस्कार की श्रेणी में चुना गया। बुधवार को विज्ञान भवन में राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान समारोह हुआ। और पढ़ें