बरेली की एंटी करप्शन टीम ने बदायूं जिले के ग्राम पंचायत अधिकारी विनीत कुमार सक्सेना को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई...
बरेली एंटी करप्शन टीम की बड़ी कामयाबी : पंचायत अधिकारी को बदायूं से रिश्वत लेते हुए पकड़ा, जानें पूरा मामला
Jan 09, 2025 23:43
Jan 09, 2025 23:43
विकास कार्यों के भुगतान के लिए मांगी रिश्वत
विनीत कुमार सक्सेना, जो वर्तमान में बदायूं जिले के बिसौली ब्लॉक में ग्राम पंचायत अधिकारी के रूप में तैनात हैं, को बिसौली कार्यालय परिसर के सामने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई शिकायतकर्ता अखिलेश कुमार पाठक की शिकायत पर की गई। शिकायतकर्ता के अनुसार, अधिकारी ने विकास कार्यों के भुगतान की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए रिश्वत मांगी थी।
10,000 रुपये की रिश्वत मांगी
शिकायतकर्ता ने बताया कि गांव में कुछ विकास कार्य हुए थे, जिसमें सीसी रोड निर्माण और विद्यालय में कायाकल्प कार्यक्रम शामिल थे। इन कार्यों के भुगतान के लिए विनीत कुमार सक्सेना ने 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई की और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।
अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अब एंटी करप्शन टीम ने आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। यह मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। टीम की यह कार्रवाई क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश देने वाली है। इससे पहले एंटी करप्शन टीम ने थाना जरीफनगर के पुलिस चौकी इंचार्ज को भी रिश्वत लेते पकड़ा था।