बरेली में सियासी हमला : नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे का बड़ा आरोप, बोले- प्रशासनिक दबाव का सहारा लेकर मतदाताओं को वोट डालने से रोका

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे का बड़ा आरोप, बोले- प्रशासनिक दबाव का सहारा लेकर मतदाताओं को वोट डालने से रोका
UPT | नेता प्रतिपक्ष की फोटो।

Nov 20, 2024 19:47

बरेली में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर करने में...

Nov 20, 2024 19:47

Bareilly News : यूपी के बरेली में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर करने में लगी है। बोले, उपचुनाव में सत्ता पक्ष ने गुंडई और प्रशासनिक दबाव का सहारा लेकर मतदाताओं को वोट डालने से रोका। वह सपा कार्यालय पर मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि "सरकार लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मजाक बना रही है। मतदान के दिन सत्ताधारी दल के गुंडों ने बूथों पर कब्जा किया, और मतदाताओं को डराकर वोट डालने से रोका। यह मताधिकार को समाप्त करने की साजिश है।" सीएम अपने रुतबे को कायम रखने के लिए गुंडई के बल पर वोट डलवा रहे हैं। उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाया। 



पीठासीन अधिकारियों से मतदान कराने का आरोप
उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन ने जानबूझकर निष्पक्षता नहीं बरती और सत्ता पक्ष के दबाव में आकर मतदान प्रक्रिया को प्रभावित किया।माता प्रसाद पांडे ने आरोप लगाया कि मतदान के दौरान कई स्थानों पर पुलिस ने अभद्रता की। जिसके चलते आम मतदाता डरे और सहमे रहे। बूथों पर गुंडों का कब्जा होने के कारण लोग अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल लोकतंत्र के लिए खतरनाक है, बल्कि मतदाताओं के अधिकारों का हनन भी है। बोले, पीठासीन अधिकारियों ने वोट डाले।

ये भी पढ़ें : आजमगढ़ में अवैध अस्पताल सील : SDM ने मारा छापा, बंद करने के बावजूद संचालन शुरू, कहा- होगा मुकदमा दर्ज

राशन दुकानदारों से एकत्र कराई आईडी
नेता प्रतिपक्ष ने प्रशासन पर भी सख्त निशाना साधा। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने सत्ता पक्ष के इशारे पर काम किया और निष्पक्षता दिखाने में विफल रहा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने सत्ता पक्ष के लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि विपक्षी दल के समर्थकों को निशाना बनाया गया। बोले, राशन दुकानदारों के माध्यम से आईडी जमा करा ली गई। जिसके चलते तमाम मतदाता मतदान का प्रयोग नहीं कर सके। बोले, "यह सरकार लोकतंत्र को खत्म करने पर तुली हुई है। यदि यही स्थिति रही, तो आने वाले समय में जनता का चुनावी प्रक्रिया से विश्वास उठ जाएगा।"

ये भी पढ़ें : सुरक्षित महाकुंभ : महाकुंभ में पहली बार तैनात होंगे ऑल-टेरेन व्हीकल, पलक झपकते ही आग पर पा लेंगे काबू

चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग
नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव आयोग से मामले में दखल देने और मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि लोकतंत्र की गरिमा को बचाना है, तो ऐसे कृत्यों पर रोक लगानी होगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी आदि मौजूद थे। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष का विधायक शहजिल इस्लाम, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर अनीस अहमद, प्रदेश प्रवक्ता मुहम्मद साजिद, मयंक शुक्ला मोंटी, अशोक यादव, सूरज यादव, डॉ.अनीस बेग,भारती चौहान, समर्थ मिश्रा, सय्यद फरहान अली, छात्र सभा के अविनाश मिश्रा, राजेश कुमार मौर्य, अशफाक गाजी, परवेज खां, नाजिम समेत तमाम प्रमुख सपाईयों ने मुलाकात की।

Also Read

 परिवार में मचा कोहराम, दरवाजा तोड़कर निकाला शव, जानें मामला...

22 Nov 2024 03:54 PM

बरेली बरेली में पंखे से लटककर युवती ने दी जान : परिवार में मचा कोहराम, दरवाजा तोड़कर निकाला शव, जानें मामला...

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के छोटी बिहार गांव निवासी सुजाता का शव कमरे में पंखे से लटका था। यह देख परिवार में कोहराम मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और पढ़ें