यूपी के बरेली के एक डॉक्टर की कन्नौज हादसे में मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक सैफई मेडिकल कॉलेज से एमडी कर रहा...
बरेली के डॉक्टर की कन्नौज हादसे में मौत : दोस्त की शादी से लौटने के दौरान हुआ हादसा, परिवार में मचा कोहराम
Nov 27, 2024 21:30
Nov 27, 2024 21:30
दो दिन बाद आने का था वायदा, लेकिन घर आया शव
बरेली देहात के नवाबगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलशन नगर निवासी डॉ.नरदेव गंगवार तीन भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। मगर, उसकी सड़क हादसे में मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोग कन्नौज रवाना हो गए थे। कन्नौज में पोस्टमार्टम के बाद शव नवाबगंज स्थित घर पहुंचा। इसके बाद मोहल्ले में मातम छा गया। परिवार के लोगों ने बताया कि उसने दो दिन बाद घर आने की बात कही थी। उसको रिश्तेदार की शादी में शामिल होना था। मगर, उससे पहले ही शव आ गया।
ये भी पढ़ें : Basti News : छंटनी पर भड़के बिजली निगम के संविदा कर्मी, कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग
मृतक के पिता पुलिस विभाग से रिटायर
कन्नौज हादसे में मृत डॉ.नरदेव के पिता राम लखन गंगवार 2017 में पुलिस विभाग से रिटायर हुए थे। जिसके चलते वह घर पर ही रहते हैं। उनको हादसे की जानकारी मिली, तो वह चीख मारकर रोने लगे। डॉ.नरदेव (35 वर्ष) सैफई में एमडी की पढ़ाई कर रहे थे। वह मंगलवार की शाम अपने दोस्त की शादी में स्कॉर्पियो से लखनऊ गए थे। उनके साथ में मेडिकल कॉलेज के पांच और डॉक्टर भी गए थे। लखनऊ से वापस आते समय तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में 5 डॉक्टरों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : बस्ती में किसान परेशान : टिड्डे ने गन्ने की फसल पर हमला बोल सैकड़ों बीघा फसल की चट गईं पत्तियां
हादसे में इनकी गई जान
कन्नौज हादसे में बरेली के नवाबगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के डॉ.नरदेव गंगवार, आगरा जिले के कमला नगर थाना क्षेत्र के राधा विहार निवासी डॉ. अनिरुद्ध वर्मा (29 वर्ष), भदोही जनपद के राजपूर्वा निवासी डॉ. संतोष कुमार (46 वर्ष), कन्नौज के 13 मल्लूपुर मोचीलुर निवासी डॉ. अरुण कुमार (27 वर्ष) और मुरादाबाद के बुद्धि बिहार निवासी डॉ.जयवीर सिंह घायल हुए है।
Also Read
27 Nov 2024 08:52 PM
बरेली से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी मां ने अपनी ढाई वर्षीय बेटी की छत से फेंककर जान ले ली। बताया जाता है कि मृतक मासूम... और पढ़ें