उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के रामपुर-बरेली रेलखंड पर धनेटा स्टेशन के पास कुछ शरारती तत्वों ने काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर पथराव किया...
बरेली में काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर पथराव : एसी कोच का शीशा टूटा, आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस
Dec 01, 2024 19:00
Dec 01, 2024 19:00
यात्रियों की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
घटना के बाद यात्रियों में गुस्सा और चिंता का माहौल था। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, जो दिल्ली से वाराणसी जा रही थी, उस समय घनेटा स्टेशन के पास एक सुनसान इलाके से गुजर रही थी, तभी पथराव हुआ। इस घटना के बाद यात्रियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए और रेलवे प्रशासन पर नाराजगी जताई। यात्रियों का कहना था कि रेलवे इस प्रकार की घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है और पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिनका समाधान अब तक नहीं निकाला गया है।
आरपीएफ ने शुरू की कार्रवाई
रेलवे पुलिस (आरपीएफ) और स्थानीय पुलिस ने घटना के तुरंत बाद कार्रवाई शुरू कर दी। वे घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी स्थिति का निरीक्षण किया। रामपुर आरपीएफ द्वारा इलाके में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ट्रेन को नहीं रोका गया, लेकिन पथराव करने वाले अज्ञात आरोपियों की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ और संदिग्ध क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- राजेश खन्ना को समर्पित खजुराहो फिल्म फेस्टिवल : एमपी के सीएम करेंगे उद्घाटन, इन तीन फिल्मों का होगा प्रदर्शन
Also Read
13 Jan 2025 02:08 PM
पीलीभीत और लखनऊ के बीच स्थित एक महत्वपूर्ण नदी पर पुल बनाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि पुल का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है और... और पढ़ें