इत्तेहाद-ए- मिल्लत काउंसिल प्रमुख (आईएमसी चीफ) मौलाना तौकीर रजा खां ने संगठन में व्यापक बदलाव का ऐलान कर दिया है। अजमेर से लौटने के बाद मौलाना ने संगठन को भंग करने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि अब केवल उन्हीं लोगों को मौका दिया जाएगा, जो कौम के हक के लिए सच्चे जज्बे के साथ काम करना चाहते हैं।
बरेली में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल में बड़ा बदलाव : अजमेर से लौटने के बाद मौलाना तौकीर रजा खां ने संगठन को किया भंग
Dec 09, 2024 09:37
Dec 09, 2024 09:37
जानें संगठन भंग करने की वजह
आईएमसी के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान साहब के निर्देश पर निष्क्रियता के चलते प्रदेश संगठन, मीडिया विभाग, जिला एवं शहर सहित संगठन की सभी इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। आईएमसी प्रमुख इन दिनों देहली में है। उनके बरेली वापसी के बाद एक मीटिंग होगी। इसमें प्रदेश भर के क़ौम का जज़्बा रखने वाले साफ़ सुथरी छवि के जिम्मेदारों, सामाजिक, कार्यकर्ताओं, वकीलों, बुद्धिजीवियों के साथ मीटिंग के बाद संगठन का पुनर्गठन किया जाएगा।
हमारी लड़ाई गरीब मजलूमों के लिए
मौलाना ने कहा कि "हमारी लड़ाई गरीबों और मजलूमों के हक के लिए है। संगठन में ऐसे लोग बर्दाश्त नहीं होंगे, जो केवल नाम के लिए जुड़े हों।" मौलाना ने कहा कि जल्द ही एक नई टीम का गठन किया जाएगा। इसमें ऐसे युवा और अनुभवी लोग होंगे, जो कौम की समस्याओं को समझते हैं और उनके समाधान के लिए सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि"अब वक्त आ गया है कि हम आपसी मतभेद भूलकर एकजुट हों और कौम के भविष्य के लिए मेहनत करें।" मगर, उनके इस कदम से राजनीतिक हलकों में हलचल शुरू हो गई है।
Also Read
12 Dec 2024 01:59 AM
भरतौल को बाल हितैषी पंचायत की श्रेणी में देश में द्वितीय स्थान हासिल हुआ है। यूपी से सिर्फ भरतौल ग्राम पंचायत को ही बाल हितैषी पंचायत पुरस्कार की श्रेणी में चुना गया। बुधवार को विज्ञान भवन में राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान समारोह हुआ। और पढ़ें