Bareilly News : यूपी सरकार ने उप चुनाव से पहले एससी नेताओं का बढ़ाया कद, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सिंह को मिली जिम्मेदारी

यूपी सरकार ने उप चुनाव से पहले एससी नेताओं का बढ़ाया कद, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सिंह को मिली जिम्मेदारी
UPT | फोटो

Aug 24, 2024 19:03

उत्तर प्रदेश में उप चुनाव से पहले भाजपा ने दलित (एससी) समाज के नेताओं का कद बढ़ाया है। जिससे उप चुनाव में सियासी फायदा लिया जा सके। यूपी सरकार ने...

Aug 24, 2024 19:03

Bareilly News : उत्तर प्रदेश में उप चुनाव से पहले भाजपा ने दलित (एससी) समाज के नेताओं का कद बढ़ाया है। जिससे उप चुनाव में सियासी फायदा लिया जा सके। यूपी सरकार ने बरेली भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सिंह को जिम्मेदारी दी है। दोनों को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) आयोग का सदस्य मनोनीत किया गया है। इसमें सभी का कार्यकाल एक वर्ष या 65 वर्ष तक की आयु तक होगा। राज्यपाल की अनुमति के बाद योगी सरकार ने आयोग में अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष सहित 9 सदस्यों की नियुक्ति की है। बाराबंकी में सिधौर भामा कोठी निवासी पूर्व विधायक बैजनाथ रावत को एससी एसटी आयोग का अध्यक्ष, गोरखपुर में चोरी चोरा के पूर्व विधायक बेचन राम और सोनभद्र में गोविंदपुर के जीत सिंह खरवार को उपाध्यक्ष बनाया गया है। 



मेरठ के हरेंद्र जाटव को भी मिली जिम्मेदारी
यूपी के मेरठ के मोदीपुरम निवासी हरेंद्र जाटव, सहारनपुर में हरोड़ा के महिपाल वाल्मीकि, बरेली में ग्रीन पार्क निवासी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सिंह, आगरा में नगला सबला निवासी दिनेश भारत, सुमेरपुर हमीरपुर जिले के शिवनारायण सोनकर, औरैया में सेहूद निवासी नीरज गौतम, लखनऊ में कालीबाड़ी घसियारी मंडी के रमेश कुमार तूफानी, मेरठ में मवाना बस अड्डा मानसरोवर निवासी नरेंद्र सिंह खजूरी, आजमगढ़ में खरकपुर निवासी तीजाराम और मऊ में हलदरपुर निवासी विनय राम, गोंडा में इटिया थोक की अनिता गौतम, कानपुर में गोविंदपुर निवासी रमेश चंद्र, भदोही में रामकिशनपुर निवासी  मिठाई लाल,बरेली के कटरा चांद खां बालजती पुराना शहर निवासी उमेश कठेरिया, लखनऊ में इंदिरा नगर के अजय कोरी, कौशांबी में शेरगढ़ निवासी जितेंद्र कुमार और अंबेडकर नगर में जहांगीरगंज निवासी अनीता कमल को सदस्य मनोनीत किया गया है।

उप चुनाव से पहले मिली सौगात
यूपी में 10 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। भाजपा की दलित वोट पर निगाह है। बताया जाता है उपचुनाव से पहले पार्टी ने दलित समाज के नेताओं का कद बढ़ाया है। बरेली के उमेश कठेरिया 1995 से भाजपा में दायित्व में है। उन्हें पूर्वी मंडल अनुसूचित मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया था।

Also Read

खाद्य सुरक्षा विभाग की लैब जांच में पाया गया आर्सेनिक की मात्रा अधिक

16 Sep 2024 10:21 PM

बरेली पैकेज्ड और बोतलबंद पानी स्वास्थ्य के लिए खतरनाक : खाद्य सुरक्षा विभाग की लैब जांच में पाया गया आर्सेनिक की मात्रा अधिक

बरेली की दुकानों पर बिकने वाला पैकेट बंद और बोतल का पानी सेहत के लिए काफी खतरनाक है। यह लीवर और किडनी के साथ ही सेहत भी खराब कर सकता है। इसमें आर्सेनिक की मात्रा अधिक पाई गई है। और पढ़ें