बरेली देहात के भमौरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की मामूली बहस के बाद...
बरेली में सनसनीखेज वारदात : पति ने पत्थर से कुचलकर की पत्नी की हत्या, आरोपी फरार, जानें पूरा मामला
Nov 19, 2024 22:23
Nov 19, 2024 22:23
महिला की मौके पर हुई मौत
पति-पत्नी के बीच किसी मामूली घरेलू विवाद को लेकर बहस हुई थी। इनमें बात इतनी बढ़ गई कि गुस्साए पति ने पत्नी प्रेमवती (42 वर्ष) के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसने पास में रखा भारी पत्थर उठाकर प्रेमवती के सिर पर मार दिया। गंभीर चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी अक्सर छोटी-छोटी बातों पर अपनी पत्नी के साथ झगड़ा करता था। वारदात के समय पड़ोसियों ने चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचने की कोशिश की, लेकिन तब तक आरोपी ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था।
ये भी पढ़ें : पढ़ाई के फर्क ने तोड़ी शादी : मंडप से उठकर चली गई दुल्हन, बोली- मैं ग्रेजुएट, वो 10वीं फेल...
खून से सना पत्थर बरामद
महिला की हत्या के बाद ग्रामीणों ने भमोरा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया। इंस्पेक्टर भमौरा ने बताया कि शव के पास से एक खून से सना पत्थर बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया जांच में मामला पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद का लग रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा। सीओ आंवला ने मीडिया को बताया कि आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। इस घटना ने महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपी पति को जल्द गिरफ्तार करने और सख्त सजा दिलाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर बना रहे अत्याधुनिक कंट्रोल रूम, 50 से अधिक होंगे केबिन
आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पर्याप्त सबूत जुटाए जा रहे हैं। इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर घरेलू हिंसा और गुस्से पर काबू न पाने की गंभीरता को उजागर किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए समय पर मध्यस्थता और परामर्श की जरूरत है।
Also Read
21 Nov 2024 06:17 PM
अधिवक्ता ने घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को दी। उन्होंने अपनी शिकायत में सबूत और दस्तावेज भी प्रस्तुत किए। इससे यह स्पष्ट होता है कि शिकायतों में उनके नाम और हस्ताक्षर का दुरुपयोग किया गया है। और पढ़ें