बरेली SSP का फिर चला हंटर : ड्रग्स माफिया से दोस्ती रखने वाले चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें किन पर हुई कार्रवाई

ड्रग्स माफिया से दोस्ती रखने वाले चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें किन पर हुई कार्रवाई
UPT | बरेली में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

Dec 04, 2024 10:57

बरेली जिले में एसएसपी अनुराग आर्य की कड़ी कार्रवाई ने एक बार फिर से पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है। सोमवार को, फतेहगंज पश्चिमी थाने के एक सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया। उन पर आरोप था कि वे ड्रग्स माफिया के साथ मिलकर उनकी गिरफ्तारी में लापरवाही बरत रहे थे और एक अन्य मामले में वसूली के प्रयास में भी शामिल थे।

Dec 04, 2024 10:57

Bareilly News : यूपी के बरेली के एसएससी अनुराग आर्य की कार्रवाई का हंटर एक बार फिर चला है। सोमवार को देहात के फतेहगंज पश्चिमी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर पुष्पेन्द्र सिंह को ड्रग्स माफिया से दोस्ती भारी पड़ गई थी। वह लंबे समय से ड्रग्स माफिया को गिरफ्तार नहीं कर रहे थे। इसके अलावा एक अन्य मुकदमे में वसूली की फिराक में थे। इन गंभीर आरोपों को लेकर एसएसपी ने जांच कराई, तो वह दोषी मिले। जांच के बाद सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया था।

मगर, अब सिरौली थाने के सब इंस्पेक्टर और देवरनिया थाने के दो हेड कांस्टेबल को सस्पेंड किया गया है। इस कार्रवाई से महकमें में हड़कंप है। हालांकि, इससे पहले भी ड्रग्स माफियाओं से दोस्ती रखने वाले एवं लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। बताया जाता है कि सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र पर आरोप है कि पीड़ित से मुकदमे में कार्रवाई करने और अपराधियों के नाम बढ़ाने के लिए रुपयों की डिमांड की थी। 

अब सिरौली थाने के सब इंस्पेक्टर सस्पेंड
एसएसपी अनुराग आर्य ने सिरौली थाने के सब इंस्पेक्टर हेमराज सिंह, देवरनिया थाने के हेड कांस्टेबल संजय कुमार और महेन्द्र कुमार को सस्पेंड किया। इसके साथ ही विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। इससे पहले पीड़ित की शिकायत के बाद एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई कर सस्पेंड किया था। इसके साथ ही विभागीय जांच शुरू करा दी।

यह लगे हैं आरोप
ड्रग्स माफिया समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने का आरोप है। एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र के खिलाफ जांच शुरू कराई थी। उन्होंने मुकदमे में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने में चूक कर दी। इसीलिए कार्रवाई की गई है। ड्रग्स माफिया के साथ सब इंस्पेक्टर के रिश्तों को भी खंगाला जा रहा है। इसके अलावा सब इंस्पेक्टर की पुरानी पोस्टिंग के दौरान का भी रिकॉर्ड तलाशा जा रहा है। सब इंस्पेक्टर हेमराज पर निर्दोष को जेल भेजने का आरोप है, जबकि देवरनिया थाने के दोनों हेड कांस्टेबल पर लापरवाही का आरोप है।
ये भी पढ़ें : भ्रष्टाचार का आरोप : बरेली के सब इंस्पेक्टर को ड्रग माफिया से दोस्ती भारी पड़ी, एसएसपी ने किया सस्पेंड, विभागीय जांच शुरू 

Also Read

आंवला और बढ़रई वॉरियर की रोमांचक जीत

4 Dec 2024 08:36 PM

बरेली बरेली में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट : आंवला और बढ़रई वॉरियर की रोमांचक जीत

बरेली में आयोजित स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को सुपर-16 का रोमांचक मुकाबला हुआ। आंवला ने फतेहगंज पश्चिमी और बढ़रई वॉरियर ने दीक्षित वॉरियर को हराकर शानदार जीत दर्ज की। और पढ़ें