बरेली देहात के फतेहगंज पश्चिमी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर पुष्पेन्द्र सिंह को ड्रग्स माफिया से दोस्ती भारी पड़ गई। वह लंबे समय से ड्रग्स माफिया को गिरफ्तार नहीं कर रहे थे। इसके अलावा एक अन्य मुकदमे में वसूली की फिराक में थे। इन गंभीर आरोपों को लेकर एसएसपी अनुराग आर्य ने जांच कराई थी।
भ्रष्टाचार का आरोप : बरेली के सब इंस्पेक्टर को ड्रग माफिया से दोस्ती भारी पड़ी, एसएसपी ने किया सस्पेंड, विभागीय जांच शुरू
Dec 03, 2024 09:33
Dec 03, 2024 09:33
आरोपी की गिरफ्तारी में बरती लापरवाही
सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र पर आरोप है कि पीड़ित से मुकदमे में कार्रवाई करने और अपराधियों के नाम बढ़ाने के लिए रुपयों की डिमांड की थी। यह शिकायत पीड़ित ने एसएसपी से की इसके बाद सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई कर सस्पेंड किया है। इसके साथ ही विभागीय जांच शुरू करा दी। ड्रग्स माफिया समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने का आरोप है।
ये भी पढ़ें : Bareilly News : बरेली में मिला बदायूं से अपहृत युवक, पुलिस ने सिपाही के फॉर्महाउस से किया बरामद
ड्रग्स माफियाओं से खंगाले जा रहे हैं रिश्ते
एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र के खिलाफ जांच शुरू कराई थी। उन्होंने मुकदमे में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने में चूक कर दी। इसीलिए कार्रवाई की गई है। ड्रग्स माफिया के साथ सब इंस्पेक्टर के रिश्तों को भी खंगाला जा रहा है। इसके अलावा सब इंस्पेक्टर की पुरानी पोस्टिंग के दौरान का भी रिकॉर्ड तलाशा जा रहा है।
ये भी पढ़ें :15 हजार की रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार : मुकदमा खत्म करने को पीड़ित से मांगे थे रुपये, भमौरा थाने में मुकदमा दर्ज
Also Read
4 Dec 2024 08:36 PM
बरेली में आयोजित स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को सुपर-16 का रोमांचक मुकाबला हुआ। आंवला ने फतेहगंज पश्चिमी और बढ़रई वॉरियर ने दीक्षित वॉरियर को हराकर शानदार जीत दर्ज की। और पढ़ें