मोहब्बत में दर्द : बरेली में पिता की बेइज्जती से आहत किशोर ने दी जान, मां से बोला-जा रहा हूं मैं, सुसाइड का वीडियो वायरल

बरेली में पिता की बेइज्जती से आहत किशोर ने दी जान, मां से बोला-जा रहा हूं मैं, सुसाइड का वीडियो वायरल
फ़ाइल फोटो | अजीत

Aug 07, 2024 02:40

बरेली में एक किशोर अपने पिता के अपमान से इतना आहत हो गया कि उसने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। पिता की बेइज्जती उसकी प्रेमिका के परिजनों ने की थी। जहर खाने के बाद युवक ने एक वीडियो बनाया। इसमें किशोर कह रहा है कि मां-पापा मैं जा रहा हूं, तुम ...

Aug 07, 2024 02:40

Bareilly News : यूपी के बरेली में एक किशोर अपने पिता की बेइज्जती (अपमान) से इतना आहत हो गया कि उसने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। पिता की बेइज्जती उसकी प्रेमिका के परिजनों ने की थी। जहर खाने के बाद युवक ने एक वीडियो बनाया। इसमें किशोर कह रहा है कि मां-पापा मैं जा रहा हूं, तुम अपना ख्याल रखना। मेरी वजह से पापा को गालियां सुननी पड़ी। सुसाइड के बाद बनाया गया किशोर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। 

यह मामला बरेली देहात के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के मुड़िया भीकमपुर गांव निवासी अजीत (16 वर्ष) का है। वह एक लड़की से प्यार करता था। बताया जाता है कि किशोर और किशोरी के प्रेम प्रसंग के बारे में उनके परिजनों को पता चल गया था। युवती के परिजनों ने अपनी बेटी को न सिर्फ धमकाया, बल्कि किशोर से मिलने के लिए मना कर दिया। मगर, युवती ने परिजनों की बात नहीं मानी। वह तीन दिन पहले किशोर के घर पहुंच गई। उसने परिजनों को पूरी बात बताई। किशोर के परिजनों ने समझदारी दिखाई और लड़की को लेकर हाफिजगंज थाने पहुंचे। जहां से पुलिस ने समझा बुझाकर किशोरी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया, लेकिन बाद में मामला फिर उखड़ा। किशोरी के परिजनों ने किशोर के पिता को खूब गालियां दीं। इससे बात काफी बढ़ गई। किशोर के पिता ने अपनी गलती मान ली, लेकिन इस बात को युवक ने पिता की बेइज्जती के रूप में लिया। वह अवसाद में चला गया।

जन्मदिन पार्टी के बाद दी जान
मृत किशोर शेरगढ़ थाना क्षेत्र के मानपुर गांव स्थित अपनी बुआ के घर आया हुआ था। यहां बुआ के बेटे का जन्मदिन्म दिन था। किसी को अंदाजा नहीं था कि अजीत ऐसा आत्मघाती कदम उठा लेगा। उसने जन्मदिन पार्टी के बाद मानपर अड्डे पर कीटनाशक खरीदा और उसे खाकर वीडियो वायरल किया। बेहोश किशोर मानपुर अड्डे पर मिला। जहां से बुआ के परिवार वाले अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। 

जानें क्या बोला वीडियो में
मृत किशोर का वीडियो वायरल होने लगा है। यह वीडियो काफी दर्दनाक है। वीडियो में किशोर रोते हुए कह रहा है कि "मां मेरी वजह से पापा को गालियां सुननी पड़ी, अब मैं जा रहा हूं। मेरे जाने के बाद पिता से कोई कुछ नहीं कह पाएगा। वह अपनी मां को रोते हुए कहता है कि मां सबका ख्याल रखना।

एक ही कोचिंग में पढ़ते थे छात्र-छात्रा 
अजीत का प्रेम प्रसंग गांव की ही लड़की के साथ हो गया था। अजीत कक्षा 12 का छात्र था, तो वहीं लड़की 10 वीं कक्षा में पढ़ती थी। दोनों कोचिंग साथ पढ़ने जाते थे। यहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा। दोनों की फोन पर बातचीत शुरू हो गई। दोनों अलग-अलग जातियों के बताए जाते हैं। किशोरी के परिवार वालों को जानकारी हुई, तो उन्होंने उसको मना किया था।

Also Read

घर से नाना के साथ दवा लेने आई थी, भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें मामला....

19 Jan 2025 05:08 PM

बरेली बरेली में किशोरी का अपहरण : घर से नाना के साथ दवा लेने आई थी, भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें मामला....

बरेली में एक किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। वह घर से नाना के साथ शहर के तीन सौ बेड अस्पताल में दवा लेने आई थी, लेकिन घर नहीं लौटी। उसके परिजनों ने काफी तलाश किया। मगर, कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने किशोरी के मामा के बेट के खिलाफ मुकदमा दर्ज... और पढ़ें