प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। तो वही कुछ लोग भीड़ का फायदा उठाते हुए कुछ लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने और लाइक्स-कमेंट्स पाने के मकसद से अजीबोगरीब हरकतें कर रहे हैं।
रील बनाना पड़ा महंगा : बहरूपिया बन घूम रहा था युवक, लोगों ने पकड़ कर पीटा
Jan 20, 2025 11:28
Jan 20, 2025 11:28
'शेख' की वेशभूषा, फिर हुआ हंगामा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक सफेद कपड़ों में अरब के शेख की तरह सजा-धजा दिखाई देता है। उसने सिर पर पारंपरिक सफेद पगड़ी और आंखों पर काला चश्मा पहन रखा था। वह बड़े रौब और आत्मविश्वास के साथ महाकुंभ के घाटों पर घूम रहा था। उसके साथ कुछ और युवक भी मौजूद थे, जो उसके इस रूप को बढ़ावा देते दिख रहे थे।
नाम पूछने पर हुआ खुलासा
वीडियो के शुरुआती हिस्से में एक व्यक्ति ने युवक से उसका नाम पूछा। लेकिन युवक ने खुद जवाब देने के बजाय उसके साथ चल रहे व्यक्ति ने बताया कि 'शेख' का असली नाम प्रेमानंद है और वह राजस्थान का रहने वाला है। इस खुलासे के बाद लोगों का ध्यान युवक की पोशाक और उसके व्यवहार पर गया।
हंगामे में बदली स्थिति
वीडियो के अगले हिस्से में माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। कुछ लोगों ने युवक को घेर लिया, उसकी पगड़ी खींच दी, और उसे पीटना शुरू कर दिया। मारपीट करने वालों में कुछ साधु भी नजर आए। घटना ने तेजी से तूल पकड़ा, और युवक को वहां से भागने पर मजबूर होना पड़ा।
Also Read
20 Jan 2025 01:27 PM
अब श्रद्धालु गूगल लोकेशन के जरिए इन लकड़ी के डिपो को आसानी से ढूंढ सकते हैं। 'फायरवुड डिपो प्रयागराज' लिखकर इन डिपो का स्थान सर्च किया जा सकता है... और पढ़ें