बरेली में एक किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। वह घर से नाना के साथ शहर के तीन सौ बेड अस्पताल में दवा लेने आई थी, लेकिन घर नहीं लौटी। उसके परिजनों ने काफी तलाश किया। मगर, कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने किशोरी के मामा के बेट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बरेली में किशोरी का अपहरण : घर से नाना के साथ दवा लेने आई थी, भाई के खिलाफ मुकदमा, जानें मामला....
Jan 19, 2025 17:20
Jan 19, 2025 17:20
तीन दिन बाद भी नहीं लगा सुराग
शहर के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि 16 जनवरी को उसकी 15 वर्षीय बेटी अपने नाना के साथ तीन सौ बेड अस्पताल में दवा लेने आई थी। उनका 20 वर्षीय भतीजा इस दौरान उनकी बेटी को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया। नाना ने तीन सौ बेड अस्पताल में लड़की को काफी खोजने का प्रयास किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। नाना ने लड़की के माता-पिता को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने भी काफी तलाश किया। मगर,वह नहीं मिली। इसके बाद आरोपी ममेरे भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सर्विलांस के माध्यम से आरोपी की तलाश
शहर की बारादरी कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसके मोबाइल नंबर की जानकारी हासिल करने के बाद पुलिस ने उसका मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा दिया है। पुलिस आरोपी और लड़की की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा। इंस्पेक्टर बारादरी धनंजय पांडे का कहना है कि लड़की को बरामद कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।पुलिस ने लोगों से भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।