पैग़म्बर-ए-इस्लाम के पाकिजा जुलूस ईद मिलादुन्नबी में इस कबीह फेल ( बहुत ग़लत कार्य) का करना और खुदा के मुक़द्दस वलियों, सुफियों के उर्स में चादर के जुलूसो में इन शैतानी कामों का करना उसकी बुराई को बड़ा देता है।
अच्छी पहल : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी बोले-डीजे, नाच-गाना, नाजायज और हराम से बाज आएं नौजवान
Sep 05, 2024 23:30
Sep 05, 2024 23:30
शैतानी कामों से रहें दूर
पैग़म्बर-ए-इस्लाम के पाकिजा जुलूस ईद मिलादुन्नबी में इस कबीह फेल ( बहुत ग़लत कार्य) का करना और खुदा के मुक़द्दस वलियों, सुफियों के उर्स में चादर के जुलूसो में इन शैतानी कामों का करना उसकी बुराई को बड़ा देता है। फतवे में कहा गया है कि इस तरह के गैर शरई काम करने वाले अपने गुनाहों से तोबा करें। नाजायज और हराम काम से दुरी बनाए रखें।
ऐसे लोगों को न घुसने दें जुलूस
उन्होंने कहा कि ऐसे लोग बाज न आएं, तो मुसलमानों पर लाज़िम है कि ऐसे लोगो को हरगिज अपने धार्मिक जुलूसो में शिरकत न करने दें। इसके बाद भी अगर कोई शख्स बजीद होकर डीजे लेकर आता है, तो उसको जुलूस से बाहर कर दें।
पैगंबर ए इस्लाम के अमन के पैगाम को दुनिया में पहुंचाएं
मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक बयान में कहा कि जुलूस ए मोहम्मदी बहुत पाकीजा, सफाई और सुथराई वाला दिन है। उस दिन पूरी दुनिया को पैग़म्बर ए इस्लाम के अमन और शांति वाले पैगाम को दुनिया के सामने पहुंचाया जाना चाहिए। कोई भी कार्य ऐसा न करें, जो नाजायज और हराम हो उनके काम से पैग़म्बरे इस्लाम नाराज हो। हमें कयामत के दिन खुदा व रसूल को मुंह दिखाना है।
Also Read
15 Sep 2024 08:37 PM
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में शारदा और उसकी सहायक नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि के कारण बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। कलीनगर और पूरनपुर तहसील के गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं और पढ़ें