बरेली में बीसीए स्टूडेंट और शिक्षिका फांसी के फंदे पर झूले : औरैया के छात्र की मौत से परिवार में कोहराम, जानें पूरा मामला

औरैया के छात्र की मौत से परिवार में कोहराम, जानें पूरा मामला
फ़ाइल फोटो | अभिषेक सिंह

Nov 27, 2024 11:06

बरेली में मंगलवार रात एक बीसीए स्टूडेंट और शिक्षिका ने फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। इससे मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं। इसके साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Nov 27, 2024 11:06

Bareilly News : यूपी के बरेली में मंगलवार रात एक बीसीए स्टूडेंट और शिक्षिका (टीचर) ने फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। इससे मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं। इसके साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है। औरैया जनपद निवासी स्टूडेंट एक निजी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहता था। वह फोर्थ सेमेस्टर का स्टूडेंट था। पिछले कई दिन से उदास होने की बात सामने आई है। इसके साथ ही शहर के सिविल लाइंस स्थित एक शिक्षण संस्थान की टीचर ने भी कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से लटक कर जान दे दी। मृतका टीचर अपने बेटे के साथ एक किराए के कमरे में रहती थी। 

फोन की सीडीआर से खुलेगा मौत का रा
शहर के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र की एक निजी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट की मौत का राज मोबाइल की सीडीआर से खुलेगा। इसके लिए सीडीआर निकलवाने की कोशिश शुरू कर दी गई है। बीसीए के फोर्थ सेमेस्टर स्टूडेंट अभिषेक सिंह (24 वर्ष) ने हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी। मृतक औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के शांति नगर निवासी शिव सिंह का बेटा था। सीओ हाईवे नितिन कुमार ने मीडिया को बताया कि वीडियोग्राफी की गई है। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में अभिषेक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मगर, परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ अभिषेक के फोन की सीडीआर निकलवाई जाएगी। सीडीआर में जो भी सामने आएगा उसको आधार बनाकर कार्रवाई होगी 
 
खुद के दुपट्टे से टीचर ने लगाई फांसी
शहर के कैंट थाना क्षेत्र के कांधरपुर गांव निवासी प्रेम गुप्ता के मकान में किराए पर रहने वाली टीचर ने खुद के दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। मूल रूप से बरेली देहात फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के औंध गांव निवासी वंदना (30 वर्ष) की शादी वर्ष 2014 में लखनऊ के निशातगंज तृतीय लेन निवासी विवेक से हुई थी। मगर, विवेक की 2019 में मृत्यु के बाद वंदना ससुराल में रहती थी। दो साल से वह नौ साल के बेटे के साथ कैंट के कांधरपुर स्थित राकेश गुप्ता के मकान में किराए पर रहने लगी। वह चौकी चौराहा स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ाती थी। स्कूल से लौटने के बाद घर में थीं। इसके बाद बेटा शाम को कोचिंग चला गया। वह रात को कोचिंग पढ़कर लौटा, तो वंदना नहीं थीं। उसने तलाश किया। इसके बाद अंदर से दरवाजा लगाकर दुपट्टे का फंदा लगाकर पंखे के सहारे लटकी थी। 

मोहल्ले के लोगों ने उतारा शव,जांच में जुटी पुलिस 
मृतका के बेटे ने आसपास के लोगों को बुलाया। वंदना का शव फंदे पर लटका देख कोहराम मच गया। किसी तरह दरवाजा खोलकर लोगों ने शव को नीचे उतारा। इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर इंस्पेक्टर कैंट राजेश कुमार ने पहुंचकर निरीक्षण किया। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बुधवार यानी आज पोस्टमार्टम होगा। घटना स्थल पर सीओ सिटी प्रथम पंकज श्रीवास्तव फील्ड यूनिट के साथ पहुंचे। उन्होंने साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। मृतका के ससुर पुलिस विभाग में अधिकारी थे, जो सेवानिवृत हो चुके हैं। वह पति की मृत्यु के बाद ससुराल में रहती थी। दो साल पहले ससुराल से कैंट क्षेत्र में आकर किराए पर यहां रहने लगी। मगर, इसकी भनक मायके वालों तक को नहीं हुई।

Also Read

बरेली में रियल स्टेट कारोबारी की कार से 25.81 लाख रुपये से भरा बैग गायब, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जानें फिर क्या हुआ...

27 Nov 2024 07:11 PM

बरेली Bareilly News : बरेली में रियल स्टेट कारोबारी की कार से 25.81 लाख रुपये से भरा बैग गायब, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जानें फिर क्या हुआ...

कारोबारी राहुल भटनागर ने बताया कि जब वह कार पर वापस लौटे, तो कार लॉक था। चोरों ने बड़ी आसानी ने कार से रुपये गायब कर लिए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर राइफल क्लब के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगालना शुरू ... और पढ़ें