कारोबारी राहुल भटनागर ने बताया कि जब वह कार पर वापस लौटे, तो कार लॉक था। चोरों ने बड़ी आसानी ने कार से रुपये गायब कर लिए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर राइफल क्लब के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया।
Bareilly News : बरेली में रियल स्टेट कारोबारी की कार से 25.81 लाख रुपये से भरा बैग गायब, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जानें फिर क्या हुआ...
Nov 27, 2024 19:36
Nov 27, 2024 19:36
रायफल क्लब के सामने से गायब हुआ बैग
शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कुबेर होम्स कॉलोनी निवासी रियल स्टेट कारोबारी राहुल भटनागर बुधवार को कचहरी स्थित रजिस्ट्री ऑफिस पर आए थे। उनकी कार में एक बैग रखा था। इसमें 25.81 लाख रुपये की रकम थी। कार लॉक थी, लेकिन रुपयों से भरा बैग गायब हो गया। राहुल ने पुलिस को बताया कि वह रजिस्ट्री ऑफिस में एक जमीन की रजिस्ट्री कराने गए हुए थे। राइफल क्लब के सामने उन्होंने कार पार्क की। कार में एक बैग था। उसमें 25.81 लाख रुपये रखे हुए थे। वह जब रजिस्ट्री कराकर वापस लौटे तो गाड़ी से रुपयों से भरा बैग गायब हो गया। काफी तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला।
सीसीटीवी में दिखे दो शातिर
कारोबारी राहुल भटनागर ने बताया कि जब वह कार पर वापस लौटे, तो कार लॉक था। चोरों ने बड़ी आसानी ने कार से रुपये गायब कर लिए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर राइफल क्लब के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया। कार के पास में दो लोग मंडराते दिख रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में राहुल से भी डिटेल मांगी है कि उनके साथ कौन- कौन लोग थे। किनको रजिस्ट्री करानी थी। 25 लाख रुपये उनके पास कहां से आए। गाड़ी लॉक रही तो रुपये कैसे निकल गए। पुलिस ने इन सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी। इसके साथ ही पुलिस ने जल्द आरोपियों के पकड़ने की उम्मीद जताई है।
Also Read
27 Nov 2024 08:52 PM
बरेली से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी मां ने अपनी ढाई वर्षीय बेटी की छत से फेंककर जान ले ली। बताया जाता है कि मृतक मासूम... और पढ़ें