Bareilly News : बरेली में रियल स्टेट कारोबारी की कार से 25.81 लाख रुपये से भरा बैग गायब, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जानें फिर क्या हुआ...

बरेली में रियल स्टेट कारोबारी की कार से 25.81 लाख रुपये से भरा बैग गायब, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जानें फिर क्या हुआ...
UPT | पुलिस को जानकारी देते रियल स्टेट कारोबारी।

Nov 27, 2024 19:36

कारोबारी राहुल भटनागर ने बताया कि जब वह कार पर वापस लौटे, तो कार लॉक था। चोरों ने बड़ी आसानी ने कार से रुपये गायब कर लिए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर राइफल क्लब के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया।

Nov 27, 2024 19:36

Bareilly News : यूपी के बरेली में बुधवार को रजिस्ट्री ऑफिस में रजिस्ट्री कराने आए एक रियल स्टेट कारोबारी की कार से 25.81 लाख रुपये से भरा बैग गायब हो गया। इससे कचहरी में हड़कंप मच गया। कारोबारी ने बैग की काफी तलाश की, लेकिन बैग नहीं मिला। हालांकि कार लॉक थी, लेकिन रुपयों से भरा बैग नहीं था। रियल स्टेट कारोबारी ने शहर कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे तलाशने शुरू कर दी है। लेकिन आरोपी हाथ नहीं आएं हैं।

रायफल क्लब के सामने से गायब हुआ बैग
शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कुबेर होम्स कॉलोनी निवासी रियल स्टेट कारोबारी राहुल भटनागर बुधवार को कचहरी स्थित रजिस्ट्री ऑफिस पर आए थे। उनकी कार में एक बैग रखा था। इसमें 25.81 लाख रुपये की रकम थी। कार लॉक थी, लेकिन रुपयों से भरा बैग गायब हो गया। राहुल ने पुलिस को बताया कि वह रजिस्ट्री ऑफिस में एक जमीन की रजिस्ट्री कराने गए हुए थे। राइफल क्लब के सामने उन्होंने कार पार्क की। कार में एक बैग था। उसमें 25.81 लाख रुपये रखे हुए थे। वह जब रजिस्ट्री कराकर वापस लौटे तो गाड़ी से रुपयों से भरा बैग गायब हो गया। काफी तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला।

सीसीटीवी में दिखे दो शातिर
कारोबारी राहुल भटनागर ने बताया कि जब वह कार पर वापस लौटे, तो कार लॉक था। चोरों ने बड़ी आसानी ने कार से रुपये गायब कर लिए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर राइफल क्लब के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया। कार के पास में दो लोग मंडराते दिख रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में राहुल से भी डिटेल मांगी है कि उनके साथ कौन- कौन लोग थे। किनको रजिस्ट्री करानी थी। 25 लाख रुपये उनके पास कहां से आए। गाड़ी लॉक रही तो रुपये कैसे निकल गए। पुलिस ने इन सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी। इसके साथ ही पुलिस ने जल्द आरोपियों के पकड़ने की उम्मीद जताई है।

Also Read

प्यार में रोड़ा बन रही थी ढाई साल की मासूम, कलयुगी मां ने बच्ची को छत से फेंका, हुई मौत

27 Nov 2024 08:52 PM

बरेली बरेली में सनसनीखेज वारदात : प्यार में रोड़ा बन रही थी ढाई साल की मासूम, कलयुगी मां ने बच्ची को छत से फेंका, हुई मौत

बरेली से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी मां ने अपनी ढाई वर्षीय बेटी की छत से फेंककर जान ले ली। बताया जाता है कि मृतक मासूम... और पढ़ें