यूपी के बरेली में नैनीताल रोड पर एक टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके चलते पीलीभीत के बाइक सवार चाचा की मौत हो गई।
Bareilly News : टैंकर की टक्कर से बाइक सवार चाचा की मौत, भतीजा गंभीर घायल
Jan 03, 2025 18:56
Jan 03, 2025 18:56
टैंकर के पहिए से कुचला शरीर
पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना निवासी रामऔतार (28 वर्ष) कृषि कार्य करता है। वह गुरुवार शाम अपने भतीजे प्रशांत के साथ बरेली देहात की नवाबगंज कोतवाली थाना निवासी बहन से मिलने आया था। शुक्रवार दोपहर चाचा-भतीजा अपनी बाइक से पीलीभीत को लौट रहे थे। इसी दौरान नवाबगंज-बिजौरिया मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के पास तेज गति से आने वाले टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टैंकर का पहिया बाइक सवार रामऔतार को कुचलकर निकल गया। इससे शरीर पूरी तरह से कुचल गया था।
भतीजे की हालत गंभीर
हादसे में चाचा रामऔतार की मौत हो गई। मगर, उनके भतीजे की हालत गंभीर है। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इस हादसे की सूचना परिजनों को दी। उनके परिवार में कोहराम मच गया। वह लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों से कार्रवाई को तहरीर मांगी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी। पुलिस ने आरोपी टैंकर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद मृतक की बहन का रो रोकर बुरा हाल है।
Also Read
7 Jan 2025 10:37 AM
महाकुंभ 2025 के आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने बरेली परिक्षेत्र से 430 बसों के संचालन की योजना बनाई है। इन बसों का संचालन 10 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगा,जो 26 फरवरी 2025 तक संचालित होंगी। बरेली परिक्षेत्र के बरेली, रुहेलखंड, बदायूं और पीलीभीत डिपो से कुल ... और पढ़ें