मकर सक्रांति पर गरम कपडों का दान बहुत ही पुण्य का कार्य माना जाता है। ऐसे में 14 जनवरी तक मंदिर में गरम कपडे आदि देने वालों के कष्ट दूर होंगे
प्रयागराज कुंभ : श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ का शिविर शुरू, रुद्र महायज्ञ और अन्नपूर्णा भंडारे का आयोजन
Jan 07, 2025 16:25
Jan 07, 2025 16:25
- श्रीमहंत नारायण गिरि के सानिध्य में एक महीने तक चलेगा रुद्र महायज्ञ
- श्री दूधेश्वर मंदिर से महाकुंभ के लिए सामग्री लेकर दूसरा ट्रक 15 जनवरी को होगा रवाना
- 14 जनवरी मकर सक्रांति तक कंबल, गरम कपडों व खाद्य सामग्री का सहयोग
गणपति पूजन, वरुण, कलश पूजन पुण्याहवाचन
गणपति पूजन, वरुण, कलश पूजन पुण्याहवाचन, नांदीश्राद्ध, षोडश मातृका पूजन, योगिनी पूजन, वास्तु पूजन, क्षेत्रफल पूजन, नवग्रह पूजन एवं सर्वतोभद्र मंडल पूजन के साथ ही एकतोलिंगभद्र मंडल पूजन आवाहित सभी देवी देवताओं का पूजन, भगवान रुद्र का अभिषेक महामृत्युंजय मंत्र का जाप एवं रूद्र यज्ञ कराया गया।
महाराजश्री के सानिध्य में उनके शिष्य
महाराजश्री के सानिध्य में उनके शिष्य महंत मुकेशानंद गिरि महाराज, आचार्य लक्ष्मीकांत पाढ़ी, आचार्य तोयराज उपाध्याय, आचार्य रोहित त्रिपाठी, आचार्य नित्यानंद, आचार्य अमित शर्मा व सात अन्य ब्राह्मणों द्वारा यज्ञ प्रारंभ किया गया। मिश्रा, साधु मुकेश अंबुज समेत बडी संख्या में लोग यज्ञ में शामिल हुए। यह यज्ञ एक महीना निरंतर चलने वाला है।
शिविर में अन्नपूर्णा भंडारा भी शुरू
शिविर में अन्नपूर्णा भंडारा भी शुरू हो गया है और रोजाना 500 से अधिक भक्त प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। महाराजश्री के पावन सानिघ्य में शिविर में यज्ञ पूजा पाठ के साथ-साथ संतों व भक्तों के आवास, भोजन, चकित्सा आदि की सुविधा भी है। श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया कि ऐसे भक्त जो प्रयागराज महाकुंभ में आते हैं और रहने खाने की व्यवस्था न हो तो वे श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर में आकर इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
महाकुंभ में आकर यज्ञ में शामिल
महाकुंभ में आकर यज्ञ में शामिल होने से सभी पाप नष्ट होते हैं। यज्ञ में भाग लेने के लिए तो महाराज से संपर्क कर प्रयागराज कुंभ का पुण्य फल प्राप्त करें।
प्रयागराज महाकुंभ के लिए खाद्य सामग्री
शिविर के लिए 15 जनवरी को श्री दूधेश्वर नाथ मदिर से दूसरा ट्रक प्रयागराज महाकुंभ के लिए खाद्य सामग्री व गरम कपडे आदि लेकर रवाना होगा। जो भक्त इस महान कार्य में सहयोग कर अपना जीवन धन्य बनाना चाहते हैं वे 14 जनवरी मकर सक्रांति तक कंबल व अन्यगरम कपडे आदि दे सकते हैं। मकर सक्रांति पर गरम कपडों का दान बहुत ही पुण्य का कार्य माना जाता है। ऐसे में 14 जनवरी तक मंदिर में गरम कपडे आदि देने वालों के कष्ट दूर होंगे और उन पर भगवान दूघेश्वर की कृपा सदैव बनी रहेगी।
Also Read
8 Jan 2025 04:01 PM
महाकुंभ जाने वाली बसें महाकुंभ की पौराणिकता को प्रदर्शित करेंगी। बसों के अंदर भक्ति गीत बजेंगे और चालक-परिचालक भी विशेष यूनिफॉर्म में होंगे। और पढ़ें