बरेली में हिस्ट्रीशीटर की निर्मम हत्या : पुरानी रंजिश के चलते लाठी-डंडों से पीटकर गाड़ी से कुचला, पुलिस ने केस दर्ज किया

पुरानी रंजिश के चलते लाठी-डंडों से पीटकर गाड़ी से कुचला, पुलिस ने केस दर्ज किया
UPT | हत्या केबाद जांच करती पुलिस

Nov 08, 2024 20:46

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के नवादा बिलसडी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार को एक हिस्ट्रीशीटर बब्लू उर्फ मलहारे (45 वर्ष) की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

Nov 08, 2024 20:46

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के नवादा बिलसडी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार को एक हिस्ट्रीशीटर बब्लू उर्फ मलहारे (45 वर्ष) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि गांव के कुछ दबंगों ने उसे पुरानी दुश्मनी के चलते पहले लाठी-डंडों से पीटा और फिर गाड़ी से कुचलकर उसकी जान ले ली। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जेल से हाल ही में छूटकर आया था गांव
बब्लू उर्फ मलहारे, नवादा बिलसडी गांव का निवासी और हिस्ट्रीशीटर था। कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटकर अपने गांव लौटा था। बताया जा रहा है कि बब्लू अपने खेतों से वापस घर लौट रहा था, तभी गांव के ओमेन्द्र और उसके भाई सहित अन्य लोगों ने उस पर पुरानी रंजिश के चलते हमला कर दिया। पहले उन्होंने उसे लाठी-डंडों से पीटा और जब वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा, तो आरोपियों ने गाड़ी से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। इस हमले में बब्लू की मौके पर ही मौत हो गई।

लंबे समय से चली आ रही थी दुश्मनी
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बब्लू की ओमेन्द्र और उसके परिवार से लंबे समय से दुश्मनी चल रही थी। हाल ही में जेल से लौटने के बाद उसने अपना काम-धंधा शुरू किया था और किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहता था। इसके बावजूद, रंजिश को खत्म करने के बजाय आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया, जिससे पूरे गांव में भय और तनाव का माहौल बन गया है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बब्लू के तहेरे भाई रवींद्र ने पुलिस को बताया कि बब्लू का विवाह नहीं हुआ था और उसके परिवार में कोई भाई-बहन भी नहीं था। माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी, जिसके बाद वह अकेले रहकर खेती का काम करता था। रवींद्र का आरोप है कि बब्लू की हत्या में ओमेन्द्र और उसके भाइयों सहित कुल पांच लोग शामिल थे।



आरोपी अब भी फरार, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
रवींद्र ने पुलिस में तहरीर देकर पांचों आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज होते ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

पूरे गांव में भय का माहौल, पुलिस ने बढ़ाई निगरानी
इस निर्मम हत्या के बाद नवादा बिलसडी गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने एहतियातन गांव में सुरक्षा बढ़ा दी है और घटना स्थल पर फोर्स तैनात कर दी है। पुलिस का कहना है कि किसी भी हालत में कानून व्यवस्था को भंग नहीं होने दिया जाएगा और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए पूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

निजी अस्पताल में भर्ती, योजनाओं की समीक्षा की

8 Nov 2024 09:09 PM

बरेली बरेली में मत्स्य विभाग मंत्री की तबीयत बिगड़ी : निजी अस्पताल में भर्ती, योजनाओं की समीक्षा की

यूपी सरकार के मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ. संजय निषाद शुक्रवार को जिले के दौरे पर आए थे। मगर, विभागीय मीटिंग के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। उनके प्रोटोकॉल के तहत मौके पर मौजूद चिकित्सा टीम ने तुरंत स्वास्थ्य और हृदय की जांच की। इसके बाद उन्ह... और पढ़ें