Bareilly News : बरेली में दिल्ली के बिल्डर की कार और ट्रैक्टर कुर्क, रेरा ने जारी की थी आरसी

बरेली में दिल्ली के बिल्डर की कार और ट्रैक्टर कुर्क, रेरा ने जारी की थी आरसी
फ़ाइल फोटो | फाइल फोटो

Jan 17, 2025 12:08

बरेली में सदर तहसील की राजस्व टीम ने दिल्ली के बिल्डर आनंद लाइफ स्पेस डेवलपमेंट की कार और ट्रैक्टर को कुर्क किया है। यह कार्रवाई भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) से जारी रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) पर की गई। इसके तहत 44 लाख रुपये की अदायगी न करने पर राजस्व विभाग की टीम ने आनंद लाइफ स्पेस डेवलपमेंट फर्म के नवदिया सिंघाई स्थित कार्यालय से एक कार और ट्रैक्टर को जब्त किया।

Jan 17, 2025 12:08

Bareilly News : यूपी के बरेली में सदर तहसील की राजस्व टीम ने दिल्ली के बिल्डर आनंद लाइफ स्पेस डेवलपमेंट की कार और ट्रैक्टर को कुर्क किया है। यह कार्रवाई भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) से जारी रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) पर की गई। इसके तहत 44 लाख रुपये की अदायगी न करने पर राजस्व विभाग की टीम ने आनंद लाइफ स्पेस डेवलपमेंट फर्म के नवदिया सिंघाई स्थित कार्यालय से एक कार और ट्रैक्टर को जब्त किया। यह मामला एक ग्राहक से पूरी रकम लेने के बाद भी आवास (मकान) न देने से जुड़ा है। इसके साथ ही जल्द और भी संपति जब्त होने की उम्मीद जताई जा रही है।

6 साल पहले किया 28 लाख का भुगतान
दिल्ली की आनंद लाइफ स्पेस डेवलपमेंट ने नवदिया सिंघाई में एक कॉलोनी विकसित की थी। इस कॉलोनी में पीलीभीत निवासी गगन कसेरा ने एक डबल-स्टोरी मकान का सौदा किया। बिल्डर ने 2020 तक मकान तैयार कर देने का वादा किया था। जिसके चलते गगन ने 2018 में ही दिल्ली के बिल्डर को 28 लाख रुपये का भुगतान कर दिया, लेकिन 2020 के बाद भी मकान उन्हें नहीं सौंपा गया। गगन ने बिल्डर से मकान देने की बात कही। मगर, बिल्डर टालमटोल करता रहा, तो गगन ने 2022 में लखनऊ स्थित रेरा में शिकायत दर्ज की। इसके बाद ही करवाई की गई है। 

तहसील के नोटिस पर बिल्डर ने नहीं दिया जवाब
मकान न मिलने पर गगन ने रेरा में शिकायत की। इसके बाद सुनवाई हुई। इसमें रेरा ने बरेली सदर तहसील प्रशासन को बिल्डर से 43,90,302 रुपये की वसूली का आदेश दिया था। जिसके चलते तहसील प्रशासन ने बिल्डर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद रिकवरी की कार्रवाई की गई। नायब तहसीलदार विदित कुमार के नेतृत्व में टीम ने बिल्डर के कार्यालय पहुंचकर एक कार और ट्रैक्टर जब्त कर लिया।एसडीएम ने मीडिया को बताया कि यदि बिल्डर ने जल्द भुगतान नहीं किया, तो उनकी अचल संपत्तियों को भी कुर्क कर नीलाम किया जाएगा।

Also Read

शहर के पाश इलाके में दिनदहाड़े मौसेरे भाई को मारी गोली, एक आरोपी गिरफ्तार

17 Jan 2025 06:56 PM

बरेली बरेली में पत्नी से अवैध संबंध के शक में फायरिंग : शहर के पाश इलाके में दिनदहाड़े मौसेरे भाई को मारी गोली, एक आरोपी गिरफ्तार

बरेली शहर के पाश इलाके सिविल लाइंस स्थित प्रभा टॉकीज (सिनेमाघर) के पास शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी है। यहां पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक में मौसेरे भाई ने अपने भाई को पेट में गोली मार दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार... और पढ़ें