मेरठ में पुलिस मुठभेड़ : मोबाइल टावर से सामान चोरी करने वाला पुलिस की गोली से घायल

मोबाइल टावर से सामान चोरी करने वाला पुलिस की गोली से घायल
UPT | मेरठ थाना लिसाड़ी गेट पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल मोबाइल टावर से सामान चोरी का आरोपी।

Jan 18, 2025 10:12

पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में आत्मरक्षा हेतु फायरिंग की। जिसमें अभियुक्त आजाद उर्फ एजाज के दाहिने पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया।

Jan 18, 2025 10:12

Short Highlights
  • थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़
  • आरोपी से चोरी के उपकरण और तमंचा बरामद
  • अंधेरे का लाभ उठाकर एक साथी मौके से फरार  
Meerut News : मेरठ के थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा मोबाइल टावर से सामान चोरी करने वाले आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। आरोपी के कब्जे से तमन्चा जिन्दा कारतूस और चोरी करने के उपकरण बरामद किए गए हैं। 

टावर का सामान चोरी करने के इरादे से
थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शातिर अभियुक्त आजाद उर्फ एजाज पुत्र नूर मौ0  निवासी शौकीन गार्डन पुराने आफिस के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ अपने साथी लाला के साथ बाइक से टावर का सामान चोरी करने के इरादे से नूर नगर पुलिया की तरफ से आकर समर गार्डन की तरफ जाने वाला है। जिनके पास अवैध असलाह चोरी की बाइक व टावर चोरी करने के उपकरण है।

दो व्यक्ति काली रंग की बाइक पर आते दिखाई दिये
रात्रि समय करीब 00.45 बजे प्रभारी निरीक्षक लिसाडी गेट अपनी टीम के साथ नूर नगर की पुलिया पर पहुँचे तो नूरनगर पुलिया की तरफ से दो व्यक्ति काली रंग की बाइक पर आते दिखाई दिये। पुलिसकर्मियों देखकर, बाइक को लहराते हुए स्पीड तेज कर आगे की तरफ भागते चले गये। जब पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।

यह भी पढ़ें : Ghaziabad News : गाजियाबाद में पुलिस टीम पर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में दो को लगी गोली

जवाबी कार्यवाही में आत्मरक्षा हेतु फायरिंग की

जिससे पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में आत्मरक्षा हेतु फायरिंग की। जिसमें अभियुक्त आजाद उर्फ एजाज के दाहिने पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया। उसको घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त का साथी रात में अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस कर्मियों द्वारा उसका पीछा किया गया। लेकिन रात्रि के समय अधिक अंधेरा होने के कारण पकडा नहीं जा सका। अभियुक्त से भागे गये व्यक्ति का नाम पूछा तो भाग गये व्यक्ति का नाम लाला बताया है। 
 

Also Read

गाजियाबाद में मां ने छह माह की मासूम बेटी का कत्ल कर शव कब्रिस्तान में दफनाया

18 Jan 2025 11:16 AM

गाजियाबाद Ghaziabad News : गाजियाबाद में मां ने छह माह की मासूम बेटी का कत्ल कर शव कब्रिस्तान में दफनाया

पुलिस ने बताया कि बच्ची के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। इसके लिए डीएम गाजियाबाद से अनुमति ली जाएगी। और पढ़ें