केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक अधिकतम पहुंचाने के निर्देश दिए।
बदलता उत्तर प्रदेश : बागपत के तालाबों का हरियाणा मॉडल के अनुसार होगा निर्माण, खेकड़ा स्टेडियम का कायाकल्प
Jan 18, 2025 09:53
Jan 18, 2025 09:53
- सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय बैठक
- सीएसआर फंड से खेकड़ा स्टेडियम का कायाकल्प
- जिले के स्वयं सहायता समूहों को किया जाएगा सक्रिय
योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक अधिकतम पहुंचाने के निर्देश
केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक अधिकतम पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रमुख योजनाएं, जैसे स्वास्थ्य, कृषि, एमएसएमई, कौशल विकास, पीएम विश्वकर्मा, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन, अटल भूजल योजना आदि, आम जनता के कल्याण के लिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से इन योजनाओं का फील्ड में जाकर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए कहा ताकि जरूरतमंदों को इनका लाभ मिल सके।
काशीराम आवास योजना की समीक्षा
बैठक में काशीराम आवास योजना के अंतर्गत बने आवासों की स्थिति की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि खाली पड़े आवासों को रिचेक कर सूची तैयार की जाए और यह सूची सांसद को उपलब्ध कराई जाए। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत जनपद का लक्ष्य 19 आवासों का है, जिसमें अब तक 7 आवास पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि पात्र लाभार्थियों का सर्वे किया जाए और जरूरतमंदों को योजना का लाभ प्रदान किया जाए।
यह भी पढ़ें : बदलता उत्तर प्रदेश : यूपी की इस जेल में बंदी करते हैं जिम, मिलता है घर जैसा खाना
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत लक्ष्य पूर्ण
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत 13,100 आवासों का लक्ष्य स्वीकृत था, जिसके सापेक्ष जनपद में 11,854 आवास पूर्ण हो चुके हैं। स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत ओडीएफ के तहत लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए, और यह भी बताया गया कि जनपद में शौचालय की कोई समस्या नहीं है।
प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना में जनपद की स्थिति बेहतर
प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत जनपद की स्थिति अच्छे शीर्ष स्थान पर है। सरकार द्वारा 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का आय संबंधित कोई भी प्रमाण पत्र लिए बिना उनके आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। जनपद में ऐसे 22,000 व्यक्ति हैं, जिनमें से अब तक 8,500 लोगों के कार्ड बन चुके हैं। इस कार्य को और तेज करने के लिए राज्य मंत्री ने निर्देश दिया कि ग्राम स्तर पर अधिक से अधिक कैंप लगाए जाएं और योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों में बेड बढ़ाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 32 किलोमीटर सड़क स्वीकृत
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत लाभार्थियों को पेंशन दिए जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी लाभार्थियों को समय पर पेंशन मिले और पेंशन धारकों को इसके लिए किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 32 किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई है। इसे गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
26,901 महिलाएं "लखपति दीदी" के रूप में पंजीकृत
मंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की, जिसमें 5,301 समूह सक्रिय रूप से संचालित हैं और इनमें 57,000 महिलाएं कार्यरत हैं। इनमें से 26,901 महिलाएं "लखपति दीदी" के रूप में पंजीकृत हो चुकी हैं। अब तक 1,816 समूहों को 3 करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है। मंत्री ने समूहों का विस्तार करने और उन्हें अच्छी योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए।
कुशल व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने बताया कि 1,940 का लक्ष्य था, जिसमें से 1,394 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने युवाओं को संगठित करने और उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए निर्देश दिए, ताकि कुशल व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त हो सके।
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 1,012 को रोजगार
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत जनपद को 1,200 का आवंटित लक्ष्य दिया गया था, जिसमें से 1,012 लाभार्थियों का तृतीय स्तर पर सत्यापन पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य अपने हाथों और औजारों से काम करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों को संपूर्ण सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत 18 प्रकार के व्यवसाय से जुड़े लोगों को सरकार लाभान्वित कर रही है।
यह भी पढ़ें : UP Board Exam 2025 : नकल करते पकड़े जाने पर जुर्माना-सजा नहीं, कॉपियों के हर पेज पर सीरियल नंबर
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत 147 घर रोशन
जनपद में कक्षा एक से आठ तक समग्र शिक्षा के अंतर्गत 77,959 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिन सभी को मध्यान्ह भोजन का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत अब तक जनपद में 147 घरों को इसका लाभ प्राप्त हुआ है।
जनपद में 30 तालाब चिन्हित
मंत्री ने अटल भूजल योजना के कार्यों की समीक्षा की, जिसमें जनपद में 30 तालाब चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि हरियाणा मॉडल के आधार पर बागपत के तालाबों को विकसित किया जाए। तालाबों को स्वच्छ, निर्मल और आकर्षक बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने तालाबों को एक मॉडल और आकर्षण केंद्र के रूप में विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। जल जीवन मिशन के तहत अच्छा कार्य न करने पर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जाए।
खेलो इंडिया योजना के तहत खेकड़ा स्टेडियम का निर्माण
खेलो इंडिया योजना के तहत मीतली में संचालित स्टेडियम का जिक्र करते हुए माननीय मंत्री ने खेकड़ा के स्टेडियम को सीएसआर फंड से सही कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में खेल सुविधाओं को विस्तार देने हेतु नए प्रस्ताव बनाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें, ताकि सभी वर्ग इन योजनाओं से अवगत होकर उनका लाभ उठा सकें।
मुख्य अस्पतालों की बेड क्षमता बढ़ाने का प्रस्ताव
सांसद ने कहा कि किसी भी आवश्यकता या समस्या के समाधान के लिए समय पर शासन को पत्राचार किया जाए। ट्रामा सेंटर के बारे में निर्देश देते हुए उन्होंने इसके लिए भी पत्राचार करने को कहा। छपरौली विधायक डॉक्टर अजय कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ौत सहित अन्य मुख्य अस्पतालों की बेड क्षमता बढ़ाने का प्रस्ताव रखा।
इस अवसर पर अन्य अधिकारी उपस्थित रहे
इस अवसर पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, रालोद जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर, डॉक्टर कुलदीप उज्जवल, पंचायत प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामपाल धामा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयकिशोर सहित निगरानी समिति के सम्मानित सदस्य और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Also Read
18 Jan 2025 11:16 AM
पुलिस ने बताया कि बच्ची के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। इसके लिए डीएम गाजियाबाद से अनुमति ली जाएगी। और पढ़ें