बरेली में इलाहाबाद हाई कोर्ट के ग्रुप डी एग्जाम (परीक्षा) में रामपुर के अभ्यर्थी के स्थान पर बिहार का सॉल्वर एग्जाम दे रहा था। पुलिस ने सॉल्वर और अभ्यर्थी को हिरासत में लिया। इसके बाद शहर के इज्जतनगर थाने में देर रात दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
हाईकोर्ट ग्रुप डी एग्जाम : बरेली में बिहार के सॉल्वर और रामपुर के अभ्यर्थी के खिलाफ मुकदमा, जानें कैसे पकड़ा आरोपी...
Jan 06, 2025 11:27
Jan 06, 2025 11:27
एग्जाम खत्म होने से 15 मिनट पहले पकड़ा गया सॉल्वर
नेशनल टेस्टिंग एंजेसी (एनटीए), दिल्ली ने 15 मिनट पहले डबल वेरिफिकेशन सिस्टम के आधार पर बरेली में सूचना दी थी कि शहर के पद्मावती अकादमी में विशांत नामक अभ्यर्थी के फिंगर प्रिंट के मिलान नहीं हो रहे हैं। इसके बाद बायोमेट्रिक और एनटीए प्रदत्त स्मार्ट वेरिफिकेशन एप से चेहरे की कई चरणों में पहचान की गई। सूचना पर जिला कॉर्डिनेटर बीके मिश्रा पुलिस के साथ एग्जाम सेंटर्स पहुंचे। उन्होंने सॉल्वर से पूछताछ की। मगर, उसने सही जानकारी नहीं दी। जिसके चलते पुलिस ने कड़ी पूछताछ की। इस दौरान उसने बिहार के शेखपुरा फारंगी बीघा निवासी उत्तम कुमार बताया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। रात में ही बिहार से जानकारी ली गई।
रामपुर के अभ्यर्थी को रात में ही किया गिरफ्तार
बिहार निवासी सॉल्वर उत्तम कुमार यूपी के रामपुर जिले के शिकारपुर धनपुरा गांव निवासी विशांत के स्थान पर एग्जाम दे रहा था। उसने पुलिस की कड़ी पूछताछ में खुलासा किया। इसके बाद देर रात विशांत को रामपुर से गिरफ्तार किया गया। इज्जतनगर थाना पुलिस ने सॉल्वर और अभ्यर्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सॉल्वर ने पुलिस को बताया कि दोस्ती की खातिर दोस्त के स्थान पर एग्जाम देने आया था। उसने कोई पैसा नहीं लिया है। हालांकि, यह बात किसी के गले नहीं उतरी। क्योंकि,हाई कोर्ट के एग्जाम के दौरान सुल्तानपुर में भी सिल्वर पकड़े गए हैं। इससे यह किसी बड़े सॉल्वर गैंग की तरफ इशारा कर रहा है।
सुबह तक ट्रेनों में मारामारी
एग्जाम खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बरेली जंक्शन, इज्जत नगर समेत रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर पहुंचे थे। मगर, ट्रेन कैंसिल होने के कारण अभ्यर्थियों को ट्रेन नहीं मिली। जिसके चलते अभ्यर्थियों को स्टेशन और बस अड्डों पर ही ठंड में रात गुजारनी पड़ी। यह दिक्कत कोहरे और ब्लॉक के कारण रद्द ट्रेनों से हुई। अभ्यर्थी सोमवार की सुबह तक अपने घरों को जाने के लिए स्टेशन पर ही डेरा डाले थे।
Also Read
8 Jan 2025 08:55 PM
बरेली के अंतपुर गांव स्थित गौशाला में गोवंशीय पशुओं की मौत से जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने नाराजगी जताई है। बुधवार को सीडीओ जग प्रवेश के साथ मझगवां ब्लॉक की गौशाला का निरीक्षण... और पढ़ें