बरेली में दीपावली की धूम : ग्रीन पटाखों की बढ़ी मांग, जमकर हो रही मांग, चाइनीज आइटम बाजार से बाहर

ग्रीन पटाखों की बढ़ी मांग, जमकर हो रही मांग, चाइनीज आइटम बाजार से बाहर
UPT | बाजार में पटाखे खरीदते लोग

Oct 30, 2024 18:54

बरेली में दीपावली के लिए अस्थायी पटाखा बाजार सजने के साथ ही खरीदारी का दौर शुरू हो गया है। इस साल बाजार में ग्रीन पटाखों की मांग ज्यादा है। जिला प्रशासन ने बरेली में शहर के आठ स्थानों पर पटाखा बाजार लगाने की अनुमति दी है।

Oct 30, 2024 18:54

Short Highlights
  • इस साल बाजार में ग्रीन पटाखों की मांग ज्यादा
  • बरेली में शहर के आठ स्थानों पर पटाखा बाजार लगाने की अनुमति
Bareilly News : बरेली में दीपावली के लिए अस्थायी पटाखा बाजार सजने के साथ ही खरीदारी का दौर शुरू हो गया है। इस साल बाजार में ग्रीन पटाखों की मांग ज्यादा है, जो कम आवाज करते हुए अधिक रोशनी बिखेरते हैं। इसके अलावा, मोरपंखी और जुगनू पटाखों की भी लोगों के बीच खूब पसंदीदा बनी हुई है। यह त्योहारों के दौरान सुरक्षित और रंग-बिरंगी रोशनी का अनुभव देने के लिए उपयुक्त विकल्प साबित हो रहे हैं।

आठ स्थानों पर सजा बाजार
जिला प्रशासन ने बरेली में शहर के आठ स्थानों पर पटाखा बाजार लगाने की अनुमति दी है, जहां बड़ी संख्या में लोग रोजाना पहुंच रहे हैं। छोटे बच्चों के लिए फुलझड़ी, अनार, पॉप-पॉप और चरखी पटाखे बेहद आकर्षक बन रहे हैं। वहीं, युवा वर्ग में स्काई शॉट, चटाई और रॉकेट की मांग अधिक है। बाजार में जुगनू, पीकॉक, चटर-पटर, बटरफ्लाई और फोर-इन-वन स्काई शॉट जैसे पटाखे भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, जो दीपावली की खुशी को और बढ़ा रहे हैं।


बरेली में स्वदेशी पटाखों की धूम
पटाखा विक्रेताओं के अनुसार, बरेली के बाजार में उपलब्ध सभी पटाखे स्वदेशी हैं, और चाइनीज आइटम को यहां से बाहर रखा गया है। बाजार में फुलझड़ी की कीमत प्रति पैकेट पांच रुपये से लेकर सौ रुपये तक है, जबकि चकरी की कीमत 20 रुपये से चार सौ रुपये प्रति पीस है। अनार पटाखों के दाम सौ रुपये से लेकर एक हजार रुपये प्रति पैकेट की रेंज में हैं, जो इस दीपावली के लिए एक सुरक्षित और मनभावन विकल्प प्रदान कर रहे हैं।

यहां हो रही बिक्री 
बिशप कॉनराड के पास कैंट, आईटीआर ग्राउंड सीबीगंज, तिलक इंटर कॉलेज मैदान, हार्टमन के पास रामलीला मैदान, एमबी इंटर कॉलेज मैदान, इस्लामियां इंटर कॉलेज मैदान, रेलवे कॉलोनी मैदान सुभाष नगर, कैंट सदर बाजार का मैदान में पटाखा बिक्री हो रही है।

सीओ ने पटाखा बाजार का किया निरीक्षण
फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के रामलीला ग्राउंड में पटाखों की दुकानों का मंगलवार को सीओ हाईवे नितिन कुमार और थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा ने निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानों के बीच पर्याप्त दूरी रखने के निर्देश दिए और आगजनी से बचने के लिए आवश्यक उपकरणों की जांच की। पटाखा विक्रेताओं को यह भी हिदायत दी गई कि वे बिना प्रशासन की अनुमति के बिक्री न करें और हर दुकान पर रेत और पानी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। इस बाजार में कुल 32 दुकानों को अस्थायी लाइसेंस जारी किए गए हैं।

Also Read

बाइक से घर आते समय कार ने मारी टक्कर, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

30 Oct 2024 10:25 PM

बरेली सड़क हादसे में जिम ट्रेनर की मौत : बाइक से घर आते समय कार ने मारी टक्कर, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

यूपी के बरेली में दीपावली के त्योहार पर एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इस हादसे के चलते परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक जिम ट्रेनर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पढ़ें