पड़ोसी जिले अयोध्या में भव्य दीपोत्सव के बाद गोंडा में सरयू पुल पर शानदार आतिशबाजी का आयोजन किया गया था। यह आयोजन पड़ोसी जिले...
Gonda News : सरयू पुल पर भव्य आतिशबाजी, अयोध्या में दीपोत्सव के जश्न में गोंडा में उमड़ी भीड़
Oct 30, 2024 22:43
Oct 30, 2024 22:43
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिमोट कंट्रोल के माध्यम से आतिशबाजी की शुरुआत की। एक के बाद एक पटाखे आसमान में रंग-बिरंगे दृश्य प्रस्तुत करते रहे जिससे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बन गया। सुरक्षा के दृष्टिगत से गोंडा- अयोध्या सीमा को सील कर दिया गया था और यहां व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे। आतिशबाजी की तैयारी पिछले एक हफ्ते से चल रही थी। सुरक्षा के लिए एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी और ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही थी। इस साल भी गोंडा की सीमा में लाखों रुपए के पटाखों का इस्तेमाल किया गया जो दीपोत्सव की खुशी को और बढ़ाने का काम कर रहा था। हर वर्ष गोंडा में दीप उत्सव के बाद आतिशबाजी का यह सिलसिला जारी रहता है। खासकर भाजपा सरकार बनने के बाद से।
ये भी पढ़ें : कस्टडी से फरार हुआ पशु तस्करी का आरोपी : पूछताछ के लिए थाने लाया गया था युवक, पिकअप से पुलिस को रौंदने का मामला
इस बार भी लाखों रुपए के पटाखों के साथ यह आयोजन भव्य तरीके से संपन्न हुआ। स्थानीय लोगों ने इस आतिशबाजी का आनंद लिया और इसे दीपोत्सव की खुशी में एक नया आयाम माना। इस तरह, गोंडा का सरयू पुल दीपोत्सव के जश्न का साक्षी बना, जहां आतिशबाजी ने एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया।
ये भी पढ़ें : Diwali 2024 in Prayagraj : गाय के गोबर से बनी गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां और दीये खूब बिक रहे, दिल्ली एनसीआर में डिमांड